
कमल हासन के 'कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई' बयान पर विवाद, उठी माफी की मांग
क्या है खबर?
तमिल मेगास्टार और राजनेता कमल हासन नए विवाद में घिर गए हैं। अपनी नई फिल्म 'ठग लाइफ' से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्होंने तमिल और कन्नड़ भाषा को लेकर ऐसा बयान दिया कि हंगामा खड़ा हो गया है।
हासन ने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया, जिसके बाद भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने हासन से माफी की मांग की है।
बयान
क्या बोले थे हासन?
हासन ने भाषण की शुरुआत "उइरे उरावे तामिझे" वाक्यांश से की, जिसका अर्थ है "मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा है।"
इसके बाद उन्होंने कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की ओर मुखातिब होते हुए कहा, "यह उस जगह मेरा परिवार है। इसीलिए वह (शिवराजकुमार) यहां आए हैं और इसीलिए मैंने अपना भाषण जीवन, संबंध और तमिल कहकर शुरू किया। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से ही पैदा हुई है, इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं।"
बयान
येदियुरप्पा बोले- हासन ने कन्नड़ का अपमान किया
कर्नाटक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा, "कलाकारों में हर भाषा का सम्मान करने की संस्कृति होनी चाहिए। यह अहंकार और घमंड की पराकाष्ठा है कि कन्नड़ सहित कई भारतीय भाषाओं में अभिनय कर चुके अभिनेता कमल हासन ने अपनी तमिल भाषा के महिमामंडन में अभिनेता शिवराजकुमार को शामिल करके कन्नड़ का अपमान किया है।"
कन्नड़ रक्षणा वेदिके जैसे समूहों ने हासन के बयान की निंदा करते हुए इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति के प्रति अपमानजनक बताया।