INDIA गठबंधन की चुनावी नतीजों से पहले दिल्ली में अहम बैठक, जानिए कौन-कौन होगा शामिल
लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले आज विपक्षी गठबंधन INDIA दिल्ली में बड़ी बैठक करने जा रहा है। गठबंधन के लगभग सभी बड़े नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी, लेकिन वे अपना प्रतिनिधि भेजेंगी। यह छठा मौका है, जब गठबंधन के नेता रणनीति बनाने के लिए जुट रहे हैं।
कौन-कौन होगा शामिल?
बैठक में कांग्रेस की ओर से खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता शामिल होंगे। इसके अलावा शरद पवार, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉफ्रेंस से फारुख अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेता हिस्सा लेंगे।
क्या है एजेंडा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में चुनाव नतीजे के बाद की परिस्थितियों को लेकर चर्चा हो सकती है। नतीजों के बाद एकजुटता बनाए रखने और नए सहयोगियों को गठबंधन में लाने के तरीकों पर रणनीति बन सकती है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद INDIA 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय कर लेगा। कयास है कि इस संबंध में भी बातचीत हो सकती है।
क्यों शामिल नहीं हो रही हैं ममता?
ममता ने कहा, "INDIA की 1 जून को बैठक है। मैंने बोला कि मैं नहीं आ सकती, मेरे घर में 10 सीट पर चुनाव है। चुनाव 6 बजे तक चलता है। एक तरफ चक्रवात, दूसरी तरफ चुनाव, हमको सब कुछ करना पड़ेगा। मेरी प्राथमिकता चक्रवात, लोगों को देखना, घर बनाकर देना और मदद करना है।" बता दें कि चक्रवात रेमल की वजह से पश्चिम बंगाल में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है।
गठबंधन की यह छठी बैठक
INDIA इससे पहले पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक कर चुका है। एक बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर भी बैठक हुई है। 13 जनवरी को आखिरी बार जब गठबंधन के नेता मिले थे तो खड़गे को अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन संयोजक के नाम पर फैसला नहीं हो सका था। तब नीतीश कुमार की जनता दल युनाइटेड (JDU) भी गठबंधन का हिस्सा थी। कथित तौर पर इस बैठक में कुछ मुद्दों पर नाराजगी के बाद नीतीश ने गठबंधन छोड़ दिया।