भाजपा और RSS मेरे लिए गुरु की तरह, उनसे सीखने को मिल रहा- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) उनके लिए गुरु की तरह हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ उन्हें लगातार रास्ता दिखा रहे हैं कि आगे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इसके चलते उन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिल रही है। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल दिल्ली में है।
आखिर राहुल ने क्या कहा?
राहुल ने कहा, "मुझ पर आक्रमण के लिए भाजपा और संघ का धन्यवाद। क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि वे और जोर से आक्रमण करें जिससे कांग्रेस और उसकी विचारधारा को अच्छे से समझ जाएं...विचारधारा में एकरूपता होती है, जबकि नफरत, हिंसा और मोहब्बत में एकरूपता नहीं होती है।" राहुल ने पहले भी कहा था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं।
विपक्ष के नेताओं को लेकर भी बोले राहुल
राहुल ने विपक्ष के नेताओं के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा, "मैं जानता हूं कि विपक्ष के सारे नेता हमारे साथ खड़े हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे हर उस व्यक्ति के लिए खुले हैं जो भारत को जोड़ना चाहता है।" राहुल ने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती भी प्यार से भरा हिंदुस्तान चाहते हैं, उनका अखिलेश और मायावती के साथ भारत जोड़ने और नफरत मिटाने का रिश्ता है।
मैं शहीदों के परिवारों का दर्द समझता हूं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, "मैं शहीद परिवार का हूं और मैं जानता हूं कि जब एक युवा अपनी जान देता है तो उसके परिवार पर क्या गुजरती है, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में कोई ऐसा नहीं है जो यह समझता हो।" उन्होंने कहा, "हम नहीं चाहते कि हमारी सेना से कोई जवान शहीद हो और सरकार इसे लापरवाही से ले और भारतीय सेना राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल की जाए, जिससे नुकसान हमारे जवानों और उनके परिवारों को हो।"
फिलहाल दिल्ली में है भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय फिलहाल दिल्ली में हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई थी और तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली यानी 10 राज्यों से गुजर चुकी है। कुछ दिन विराम के बाद यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और उसके बाद हरियाणा और पंजाब होते हुए अंत में जम्मू-कश्मीर की तरफ जाएगी।