पश्चिम बंगाल: रामनवमी पर हुई हिंसा से सियासत गर्म, अमित शाह ने ली कानून व्यवस्था की जानकारी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भड़की हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी बोस से फोन पर बात करते हुए कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। गृहमंत्री से बातचीत के बाद राज्यपाल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं, जबकि इस हिंसा को लेकर बंगाल भाजपा ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। इससे राजनीति गर्मा गई है।
क्या है हिंसा का मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा निकले जाने के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा और डोलखोला में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और उपद्रवियों ने आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया। इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर हावड़ा में हिंसक घटनाएं हुई और शिवपुर में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ।
हाई कोर्ट भाजपा नेता की याचिका पर करेगा सुनवाई
पश्चिम बंगाल सरकार में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा और डालखोला में हुई हिंसक घटनाओं के संबंध में कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। सुवेंदु ने कोर्ट से मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनात करने की मांग की है। उनकी याचिका कोर्ट ने स्वीकार कर ली है और अब इस मामले में सुनवाई 3 अप्रैल को होगी।
सुवेंदु बोले- हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
भाजपा नेता सुवेंदु ने इस हिंसा के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार और मुख्यमंत्री ममता को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने रामनवमी के जुलूस में शामिल लोगों को पेट्रोल बम से हमला किया। सुवेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं और इस हिंसा के लिए TMC के गुंडे और देशविरोधी ताकतें जिम्मेदार है, जो जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराम ठाकुर बोले- बंगाल जल रहा है
मुख्यमंत्री ममता ने भाजपा पर लगाया प्रायोजित हिंसा का आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने भाजपा पर एक महीने पहले से हिंसा की योजना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह सांप्रदायिक मुद्दा नहीं है बल्कि भाजपा प्रायोजित हिंसा है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "वे सांप्रदायिक हिंसा के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं। उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका, लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है।"
पुलिस ने हिंसा में शामिल 36 लोगों को किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के रामनवमी के जुलूस निकालने को लेकर हावड़ा और डोलखोला में हुए पथराव और आगजनी की घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि हिंसा में शामिल 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों समेत कई वाहनों में आग लगा दी और कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालोंं को बख्शा नहीं जाएगा।