LOADING...
पंजाब-गुजरात समेत 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव, कब आएंगे परिणाम?
4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को होगा मतदान

पंजाब-गुजरात समेत 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव, कब आएंगे परिणाम?

लेखन आबिद खान
May 25, 2025
10:24 am

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 19 जून को वोट डाले जाएंगे और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। ये सभी सीटें वर्तमान विधायकों के इस्तीफा देने या निधन होने की वजह से खाली हुई थीं। इनमें गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की सीटें शामिल हैं। उम्मीदवार 2 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

सीटें

किन-किन सीटों पर होना है मतदान?

जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की काडी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल है। चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव के लिए अधिसूचना कल यानी 26 मई को जारी की जाएगी। वहीं, नामांकन की आखिरी तारीख 2 जून है। 5 जून तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। सभी सीटों पर 25 जून तक पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी

वजह

गुजरात की किस सीट पर क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?

गुजरात की काडी सीट भाजपा के विधायक करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई है। करसनभाई का इसी साल 4 फरवरी को कैंसर की वजह से निधन हो गया था। विसावदर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। भयानी ने पिछले साल दिसंबर में AAP से इस्तीफा दिया था और इस साल फरवरी में भाजपा में शामिल हो गए थे।

Advertisement

अन्य सीटें

जानें बाकी राज्यों में उपचुनाव की वजह

पंजाब की लुधियाना सीट AAP विधायक रहे गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से खाली हुई है। 11 जनवरी, 2025 को गोगी का गोली लगने से निधन हो गया था। पुलिस ने बताया था कि गोगी को उन्हीं की पिस्टल से 'गलती' से गोली लग गई थी। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन की वजह से खाली हुई है। केरल की नीलांबुर सीट पर विधायक पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव होना है।

Advertisement

उम्मीदवार

लुधियाना सीट पर AAP- कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार 

लुधियाना सीट से AAP ने राज्यसभा के सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने वकील परोपकार सिंह घुम्मण पर भरोसा जताया है। भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं, राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। यहां के विधायक कंवरलाल मीणा को सजा होने के बाद सदस्यता रद्द हो गई है।

Advertisement