Page Loader
राहुल गांधी ने एस जयशंकर के लिए 'जेजे' नाम का उपयोग किया, पूछे 3 सवाल
राहुल गांधी ने जयशंकर को 'जेजे' संबोधित कर पूछे सवाल

राहुल गांधी ने एस जयशंकर के लिए 'जेजे' नाम का उपयोग किया, पूछे 3 सवाल

लेखन गजेंद्र
May 23, 2025
02:46 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर से भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर 3 सवाल पूछे हैं। इस बार उन्होंने एक्स पर लिखे पोस्ट में एस जयशंकर के लिए 'जेजे' शब्द का उपयोग किया है, जिसे 'जयचंद जयशंकर' बताया जा रहा है। राहुल ने लिखा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी 3 सवाल पूछे थे।

सवाल

राहुल गांधी ने क्या सवाल किया?

राहुल ने डच मीडिया के साथ जयशंकर के एक वीडियो को एक्स पर रीपोस्ट करते हुए उनपर निशाना साधा। वीडियो में जयशंकर कई जरूरी सवालों पर हिचकते दिख रहे हैं। राहुल ने लिखा, 'क्या जेजे बताएंगे, भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है?, पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा? भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।'

बयान

राहुल ने जयशंकर के लिए 'जेजे' शब्द का उपयोग क्यों किया?

जयशंकर ने मीडिया में कहा था कि भारत ने पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई से पहले उनको जानकारी दी थी। इस पर राहुल ने कहा कि पाकिस्तान को सैन्य कार्रवाई की पूर्व सूचना देने से हमारे लड़ाकू विमानों और जवानों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी उन्होंने संख्या पूछी। इसी को लेकर राहुल जयशंकर को 'जेजे' कह रहे, जिसे सोशल मीडिया में 'जयचंद जयशंकर' बताया जा रहा। भारत में जयचंद की तुलना 'गद्दार' से होती है, जिसने पृथ्वीराज चौहान को मरवाया था।

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी का एक्स पर पोस्ट