कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज से, 5 राज्यों की चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में शनिवार को हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) की बैठक शुरू होगी। बैठक में तेलंगाना समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन INDIA की अन्य सहयोगी पार्टियों के साथ राज्यों में सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले महीने हुए पुनर्गठन के बाद CWC की यह पहली बैठक होगी।
खड़गे ने बैठक को लेकर क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यभार संभालने के बाद CWC की यह पहली बैठक है। कल एक विस्तारित बैठक भी होगी, जिसमें पार्टी से संबंधित चर्चा की जाएगी।" उन्होंने कहा, "बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रियंका गांधी और सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और 5 राज्यों में होने वाले चुनावों के बारे में चर्चा कर योजना बनाई जाएगी। INDIA के हमारे सहयोगियों के साथ अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।"
बैठक में भारत जोड़ो यात्रा 2 पर हो सकती है चर्चा
CWC की बैठक में दूसरी भारत जोड़ो यात्रा के प्रतावित कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हो सकती है। दरअसल, कांग्रेस के कई नेता चाहते हैं कि राहुल जल्द से जल्द भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करें। अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल इस बार गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक पैदल यात्रा कर सकते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले यह मुश्किल लग रहा है। गौरतलब है कि राहुल ने पहली बार कन्याकुमारी से श्रीनगर तक यात्रा निकाली थी।
किन राज्यों में होना है चुनाव?
बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता में है और वापसी चाहती है। तेलंगाना में भी कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ जुटी हुई है।
क्या होती है कांग्रेस कार्यकारिणी समिति?
CWC कांग्रेस में सबसे शक्तिशाली समिति है। इसका गठन साल 1920 में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन के दौरान किया गया था। पार्टी के संविधान के नियमों की व्याख्या, उन्हें लागू करना और पार्टी के अध्यक्ष को हटाने और नियुक्त करने का काम भी CWC के पास होता है। इसी साल रायपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में फैसला लिया गया था कि समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं होगा और कांग्रेस अध्यक्ष इन्हें नामित करेंगे।
खड़गे ने किया था CWC का पुनर्गठन
खड़गे ने 20 अगस्त को CWC के 39 सदस्यों के नामों की सूची का ऐलान किया था, जिसमें गांधी परिवार समेत सचिन पायलट, शशि थरूर और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जगह मिली थी। CWC में अजय माकन, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े नाम भी शामिल किए गए थे। विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कई नेताओं को समिति में अहमियत दी गई थी।
बैठक के बाद हैदराबाद में रैली करेगी कांग्रेस
कांग्रेस दिल्ली के बाहर कभी-कभार ही कोई CWC की बैठक आयोजित करती है। रविवार को बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस हैदराबाद में एक रैली करेगी। इसमें कर्नाटक की तर्ज पर राज्य के लिए 6 चुनावी गारंटी की घोषणा की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक का दौरा करने के लिए सभी CWC सदस्यों, आमंत्रित सदस्यों, प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुखों और नेताओं के काफिले को हरी झंडी दिखाएंगे।