IPL के बहाने कांग्रेस ने गौतम गंभीर को घेरा, हरकत को बताया 'सड़क छाप गुंडई'
कांग्रेस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बहाने दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। उन्होंने विराट कोहली के साथ उनकी हरकत को 'सड़क छाप गुंडई' बताया। कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, 'गौतम गंभीर एक चुने हुए सांसद और कभी भारत की जर्सी पहनने वाले क्रिकेट खिलाड़ी, लेकिन हाल के दिनों में उनकी हरकतें और खासतौर से कल IPL मैच के बाद उनकी सड़क छाप गुंडई शर्मनाक है।'
क्या है मामला?
श्रीनेत ने आगे लिखा, 'काश...कभी इतने आक्रमक तेवर उस जनता का भला करने में दिखाते जिन्होंने इनको चुना है। यह कर्नाटक में आगामी हार की बौखलाहट ही है।' बता दें कि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर के बीच IPL मैच के गेंदबाज नवीन को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव कराना पड़ा। BCCI ने तीनों पर जुर्माना लगाया है।