गौतम गंभीर के साथ बहस के बाद विराट कोहली ने की पोस्ट, जानिए क्या लिखा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर के बीच सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान हुए विवाद के बाद मंगलवार को कोहली ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। कोहली ने लिखा, 'हम जो कुछ सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं। हम जो कुछ देखते हैं वह एक परिप्रेक्ष्य है, सच्चाई नहीं।' मैच में कोहली और गंभीर के बीच जमकर बहस हुई थी।
खिलाड़ियों पर BCCI ने लगाया जुर्माना
मैच के दौरान LSG के गेंदबाज नवीन उल हक बल्लेबाजी करने आए तो कोहली से उनकी कहा-सुनी हुई। जब मैच खत्म हुआ तो गंभीर से भी कोहली भिड़ गए। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और दूसरे खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। BCCI ने कोहली और गंभीर पर 100-100 प्रतिशत मैच फीस और नवीन पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। कोहली को 1.07 करोड़, नवीन को 1.79 लाख और गंभीर को 25 लाख रुपये जुर्माना भरना होगा।