
विपक्ष की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद में दिलचस्पी नहीं
क्या है खबर?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरू में चल रही विपक्ष की बैठक में बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है और इस बैठक में उनकी पार्टी का इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है।
खड़गे ने कहा कि यह बैठक देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए आयोजित की गई है।
बयान
पार्टियों को अपने मतभेदों को पीछे छोड़ना होगा- खड़गे
ANI के मुताबिक, खड़गे ने बैठक के दौरान सभी क्षेत्रीय पार्टियों को अपने-अपने राज्यों में मतभेदों से ऊपर उठने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हम में से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं। ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं और ये इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन्हें पीछे नहीं छोड़ सकते हैं।"
बयान
खड़गे बोले- हम 26 पार्टियों की 11 राज्यों में सरकारें मौजूद
खड़गे ने कहा, "आज यहां पर 26 पार्टियां मौजूद हैं। इन पार्टियों की 11 राज्यों में सरकारें हैं। भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर 303 सीटें नहीं मिली थीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया, सत्ता हासिल की और फिर उन्हें त्याग दिया।"
उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक पर तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में भागदौड़ कर रही है।
बयान
खड़गे ने और क्या कहा?
खड़गे ने बैठक के दौरान कहा, "हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार नियमित तौर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग का उपयोग कर रही है।"
उन्होंने राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "विपक्षी नेताओं पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज कराए जा रहे हैं, जिसके कारण वे कानूनी प्रक्रिया में फंस जाएं। हमारे सांसदों को निलंबित करने के लिए संवैधानिक प्राधिकारियों का उपयोग किया जाता है।"
बैठक
बेंगलुरू में जारी है विपक्ष की दूसरी बैठक
बेंगलुरू में विपक्ष की दूसरी बैठक जारी है, जिसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) समेत 26 पार्टियों के नेता मौजूद हैं। ये सभी पार्टियां अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा कर रही हैं।
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार शामिल हैं।
बता दें कि विपक्ष की पहली बैठक पटना में हुई थी।