कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर में समाप्त, राहुल गांधी बोले- लोगों ने मुझे प्यार दिया
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच समाप्त हो गई। राहुल गांधी ने यहां स्थित कांग्रेस कार्यालय पर तिरंगा फहराकर यात्रा का अंत किया। राहुल ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राहुल ने एक दिन पहले ही रविवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया था।
कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड की जगह प्यार दिया- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, "जब मैं जम्मू से कश्मीर आ रहा था, तब मेरी सुरक्षा की बात हो रही थी। मुझसे कहा गया कि पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेंका जाएगा। मैंने कहा कि चार दिन चलूंगा, बदल दो, इस टी-शर्ट का रंग लाल कर दो। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, बल्कि अपना दिल खोलकर प्यार दिया। बच्चों ने प्यार से और बुजुर्गों ने आंसुओं से मेरा यहां स्वागत किया।"
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा करवाएंगे बहाल- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जब राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा का निर्णय लिया था तो हम सब घबरा गए थे कि इतना लंबा फासला कैसे तय होगा। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर मैं राहुल गांधी और भारत यात्रियों को बधाई देता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, लेकिन हम जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस बहाल करवाएंगे।"
अजान के चलते प्रियंका गांधी ने रोका भाषण
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हर हिंदुस्तानी देश में एकता और शांति चाहता है। जो राजनीति तोड़ती है, उस राजनीति से भलाई नहीं हो सकती। भारत जोड़ो यात्रा एक आध्यात्मिक यात्रा रही है।" अजान का वक्त होने के कारण प्रियंका ने अपने भाषण को रोक दिया। गौरतलब है कि जनसभा से पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक-दूसरे के साथ बर्फ से खेलते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
महबूबा और अब्दुल्ला समापन समारोह में हुए शामिल
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। बता दें कि कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU) समेत 21 राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इनमें से ज्यादातर समारोह में शामिल नहीं हुए। कुछ पार्टियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शामिल होने से मना कर दिया।
7 सितंबर को शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा ने 145 दिनों में करीब 4,000 किलोमीटर का सफर तय किया। भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरी। गौरतलब है कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक संदेश देने की कोशिश की है।