राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल होगी समाप्त, कई राजनीतिक पार्टियों को किया गया आमंत्रित
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हो जाएगी। बतौर रिपोर्ट्स, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई इस यात्रा के समापन समारोह के लिए 21 राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कुछ पार्टियां सुरक्षा कारणों के कारण इसमें शामिल नहीं हो रही हैं। भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।
कौन सी पार्टियां समापन समारोह में हो सकती हैं शामिल?
NDTV के मुताबिक, श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU), उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM), नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आदि पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC), समाजवादी पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) समारोह में शामिल नहीं होंगी।
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती
शनिवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं और उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी भारत जोड़ो यात्रा में शमिल हुए थे, लेकिन राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित तौर पर चूक होने के कारण यात्रा को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था।
कांग्रेस ने राहुल की सुरक्षा को लेकर लिखा था पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित तौर पर हुई चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। उन्होंने शाह से इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की थी। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में चूक की बात को खारिज कर दिया था।
7 सितंबर से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 145 दिनों में 3,970 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर चुकी है। यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से होकर गुजरते हुए वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में अपने आखिरी चरण में है। कांग्रेस इस यात्रा को राहुल गांधी की बड़ी कामयाबी के तौर पर पेश कर रही है।