
अविश्वास प्रस्ताव: अमित शाह ने मणिपुर पर राजनीति को बताया शर्मनाक, जानें भाषण की प्रमुख बातें
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा यह अविश्वास प्रस्ताव भ्रांति खड़ी करने और लोगों को गुमराह करने के लिए लाया गया है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता और सदन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर पूरा विश्वास है और इसलिए इस अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है।
प्रस्ताव
प्रस्ताव से पता चलेगा विपक्षी दलों का असली चरित्र- शाह
शाह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से विपक्ष के गठबंधन दलों का असली चरित्र पता चल जाएगा।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस का उद्देश्य हमेशा किसी भी तरीके से सत्ता में बने रहने का है। 1993 में नरसिम्हा राव की सरकार के खिलाफ प्रस्ताव आया था। सरकार प्रस्ताव जीत गई, लेकिन बाद में कई लोगों को जेल की सजा हुई। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को घूस देकर प्रस्ताव पर वोट लिए गए थे। आज कांग्रेस और JMM साथ में बैठी हुई हैं।"
बयान
शाह बोले- मोदी सरकार ने जीता लोगों का भरोसा
शाह ने कहा, "आजादी के बाद मोदी सरकार ही ऐसी है, जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता है। प्रधानमंत्री मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं और इसलिए लोग उन पर भरोसा करते हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया यह अविश्वास प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है, इसलिए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र जरूरी है।
हमला
शाह बोले- एक नेता को 13 बार किया गया लॉन्च
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "सदन में एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें 13 बार लॉन्च किया जा चुका है। वह हर बार फेल हुए हैं। यह नेता विदर्भ क्षेत्र की एक गरीब महिला कलावती से मिलने गए थे। उसके बाद उनकी सरकार 6 साल तक चली, लेकिन कलावती का क्या हुआ? वह प्रधानमंत्री मोदी थे, जिन्होंने कलावती को घर, राशन और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाईं।"
बयान
आज गरीब तक पहुंचते हैं पूरे रुपये- शाह
शाह ने कहा, "हमें समझना होगा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री जन-धन योजना का विरोध क्यों कर रही है। कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) ने एक बार कहा था कि वह केंद्र से 1 रुपया भेजते हैं, लेकिन लोगों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। आज पूरा रुपया DBT के माध्यम से गरीब तक पहुंचता है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि 85 पैसे कहां चले जाते थे।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी राजनीति के लिए गरीबों का शोषण किया।
निशाना
UPA सरकार ने किसानों को दी लॉलीपॉप- शाह
शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान गरीब किसानों को लॉलीपॉप दी थी।
उन्होंने कहा, "यह हमारे देश के किसानों को तय करना है। एक तरफ UPA सरकार थी, जिसने 70,000 करोड़ रुपये के कर्ज की लॉलीपॉप दी थी और दूसरी तरफ हमारी सरकार है जिसने 2.4 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह रेवड़ी नहीं है।"
बदलाव
शाह बोले- हम हुर्रियत और जमीयत से नहीं करेंगे बात
शाह ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में काफी बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा, "हमने कश्मीर को आतंकवाद मुक्त कर दिया है। हम कश्मीर में हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे और सिर्फ कश्मीर के युवाओं से बात करेंगे।"
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी का चलन अब पूरी तरह खत्म हो गया है और अब आतंकवादियों के जनाजे में कोई शख्स शामिल नहीं होता है।
बयान
मणिपुर पर क्या बोले गृह मंत्री शाह?
शाह ने कहा, "मणिपुर में हुई हिंसा की घटना शर्मनाक है, लेकिन इस पर राजनीति करना और भी ज्यादा शर्मनाक है। मणिपुर में 3 मई से पहले कोई हिंसा नहीं हुई है।"
उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का बचाव करते हुए कहा, "राज्य का मुख्यमंत्री तब बदला जाता है, जब वह सहयोग नहीं कर रहा हो। मणिपुर में हिंसा की शुरुआत के बाद से मुख्यमंत्री केंद्र सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं।"
बयान
राहुल ने मणिपुर में जाकर किया ड्रामा- शाह
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हमने उन्हें हेलीकॉप्टर से चुराचंदपुर जाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने सड़क मार्ग से जाने की जिद की। जब सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने ड्रामा किया।"
शाह ने मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना पर कहा कि सभी आरोपियों को वीडियो के सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
बयान
शाह ने विपक्षी गठबंधन के INDIA नाम पर साधा निशाना
शाह ने विपक्षी गठबंधन के INDIA नाम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जिस तरह किसी व्यापार के दिवालिया होने पर वह अपने नाम को बदल लेता है, उसी तरह विपक्ष के UPA गठबंधन ने अपना नाम बदल लिया है।"
उन्होंने कहा कि UPA सरकार में तमाम गठबंधन सामने आए हैं, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है और देश को अपना सिर झुकाना नहीं पड़ा है।
जानकारी
शाह ने मणिपुर में की शांति की अपील
शाह ने मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा की घटनाओं में कमी आ रही है और विपक्ष को इसमें तेल डालने का काम नहीं करना चाहिए।