
महाराष्ट्र: शरद पवार गुट को झटका, स्पीकर ने अजित पवार गुट को असली NCP माना
क्या है खबर?
चुनाव आयोग के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर की ओर से भी शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि अजित पवार का गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) है।
स्पीकर ने कहा कि अजित के पास शरद से ज्यादा विधायकों का समर्थन है, इसलिए उनका गुट ही असली NCP है।
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने भी यही फैसला सुनाया था।
स्पीकर
क्या बोले स्पीकर?
स्पीकर नार्वेकर ने कहा, "30 जून, 2023 को NCP में 2 गुट का निर्माण हुआ। 29 जून तक शरद के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं था। पार्टी के संविधान को लेकर कोई विवाद नहीं है। NCP संविधान के अनुसार, कार्यकारी समिति सर्वोच्च संस्था है। इसमें 16 स्थायी सदस्य हैं, लेकिन पार्टी का संविधान स्थायी सदस्यों को इजाजत नहीं देता। हमें नेतृत्व संरचना, पार्टी संविधान और विधायक की ताकत को देखकर तय करना होगा कि पार्टी किसकी है।"
विधायक
स्पीकर ने विधायकों को अयोग्य घोषित करने से इनकार किया
स्पीकर ने कहा, "यह 2 गुटों, अजित पवार और शरद पवार, के बीच का अंदरूनी विवाद है, इसलिए किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी है। अत: 10वीं सूची के अनुसार कोई कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।"
इसी के साथ स्पीकर ने दोनों गुटों द्वारा दायर सभी अयोग्यता की याचिकाओं को भी रद्द कर दिया।
बता दें कि दोनों ही गुट के विधायकों ने स्पीकर से एक-दूसरे को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।
फैसला
चुनाव आयोग ने भी अजित गुट के पक्ष में दिया था फैसला
इससे पहले चुनाव आयोग ने भी विधायकों की अधिक संख्या को देखते हुए अजित खेमे को असली NCP करार दिया था। आयोग ने अजित खेमे को NCP का नाम और चुनाव चिन्ह भी दे दिया था।
आयोग ने शरद गुट से अपने लिए 3 नए नामों का सुझाव मांगा था। पार्टी द्वारा सुझाए गए नामों के आधार पर आयोग ने शरद गुट को 'NCP शरद चंद्र पवार' नाम दिया था।
मामला
क्या है मामला?
पिछले साल जुलाई में अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी थी। वे कई विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना की सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।
अजित ने अपने साथ NCP के 40 विधायकों का समर्थन होने की बात कही थी। इसके बाद से ही अजित और शरद दोनों पार्टी पर अधिकार को लेकर दावे कर रहे हैं।