हील्स पहनने में होती है समस्या तो इन फ्लैट फुटवियर्स को बनाएं अपनी स्टाइल का हिस्सा
क्या है खबर?
किसी भी तरह के लुक को पूरा करने में फुटवियर अहम भूमिका अदा करते हैं। शायद यही कारण है कि आजकल महिलाएं फुटवियर्स में विभिन्न रंग, पैटर्न और स्टाइल को कैरी करना पसंद करती हैं।
फुटवियर्स में अक्सर हील्स पहनने का सुझाव दिया जाता है जो दिखने में भले ही आकर्षक लगें, लेकिन ज्यादा आरामदायक नहीं होतीं।
अगर आपको भी हील्स पहनने में परेशानी होती है तो आप इन फ्लैट फुटवियर्स की तरफ रूख कर सकती हैं।
#1
स्नीकर्स
जब स्टाइलिश फ्लैट फुटवियर्स की बात आती है तो सबसे पहला नाम स्नीकर्स का आता है। वैसे तो स्नीकर्स में कई तरह के रंग और स्टाइल आपको आसानी से किसी भी मार्केट में मिल जाएंगे लेकिन सफेद स्नीकर्स की बात ही अलग है।
दरअसल, सफेद स्नीकर्स देखने में बेहद क्लासी लगते हैं। आप इन्हें अपनी जींस के अलावा मैक्सी ड्रेस और शार्ट्स आदि के साथ बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं।
#2
बैलरिना फ्लैट्स
इन फ्लैट फुटवियर्स की खासियत यह है कि ये हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इसका अर्थ यह है कि आप इसे एक बार खरीदने के बाद कई सालों तक बेहद आसानी से पहन सकती हैं।
आप इसे ऑफिस और कॉलेज से लेकर पार्टी तक में भी अपने किसी भी तरह के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पहन सकती हैं।
बैलरिना फ्लैट्स वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट के साथ टीमअप किए जा सकते हैं।
#3
लोफर्स
ये फ्लैट फुटवियर्स पिछले कुछ समय से काफी चलन में हैं और मार्केट में अलग-अलग रंग से लेकर स्टाइलिश पैटर्न तक, सभी तरह के लोफर्स आसानी से मिल जाएंगे।
इनमें आपको फ्लैट से लेकर कम हील्स तक का लुक मिल जाएगा। लेकिन अगर आप एक क्लासी लोफर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप क्लासी ब्लैक लोफर्स को चुन सकती हैं। यह एक सदाबहार फ्लैट फुटवियर है और ऑफिस लुक के लिए एकदम परफेक्ट है।
#4
फ्लैट सैंडल्स
ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि सैंडल्स में हील्स के ही विकल्प मौजूद हों। दरअसल, आजकल मार्केट में फ्लैट सैंडल्स भी काफी चलन में हैं।
इसलिए अगर आप हील्स में खुद को आरामदायक महसूस नहीं करतीं हैं तो आप फ्लैट सैंडल्स का विकल्प आजमाकर देख सकती हैं। यकीनन यह आपको बेहद पसंद भी आएंगी।
इस तरह की सैंडल्स को पहनकर आप अपने कैजुअल लुक को काफी स्टाइलिश बना सकती हैं।