बड़े काम आ सकते हैं थाइम ऑयल से जुड़े ये हैक्स
क्या है खबर?
थाइम एक तरह का हर्ब वाला पौधा है, जिसके हर हिस्से में कई तरह के गुण छिपे हुए है। वहीं, अगर इसके फूलों की बात करें तो उनसे ही थाइम ऑयल बनाया जाता है।
काफी समय से थाइम ऑयल का इस्तेमाल बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जाता आ रहा है, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यही तक सीमित नहीं है।
आइए आज हम आपको थाइम ऑयल से जुड़े कुछ अद्भुत हैक्स बताते हैं।
#1
घर से कीड़े-मकोड़े करें दूर
घर से कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाने में थाइम ऑयल आपकी काफी मदद कर सकता है।
इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और इससे न सिर्फ घर से कीड़े-मकोड़े आसानी से दूर होते हैं बल्कि इसकी फ्रेश खुशबू भी चारों तरफ फैल जाती है।
इसके लिए एक स्प्रे बोतल को पानी से भरें, फिर इसमें थाइम ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इसका छिड़काव घर के कोनों से लेकर चीजों पर करें।
#2
दांतों को प्लाक से करें मुक्त
प्लाक दांतों पर चढ़ी कीटाणु युक्त एक चिपचिपी परत होती है, जिसके कारण दांतों के खराब होने का डर बना रहता है। इसलिए इसे दांतों से हटाना जरूरी है और इस काम के लिए थाइम ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
दांतों से प्लाक हटाने के लिए बस अपने टूथब्रश पर एक-दो बूंदें थाइम ऑयल की डालें, फिर ब्रश पर अपना टूथपेस्ट लगाएं। इसके बाद सामान्य तरीके से अपने दांतों को ब्रश करें।
#3
कपड़ों को साफ करने और महकाने में है सहायक
साबुन और डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करने से कपड़े रूखे हो जाते हैं।
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कपड़े अच्छी तरह साफ भी हो जाएं और उनकी कोमलता भी बरकरार रहे तो आप कपड़ों के धोने वाले पानी में थाइम ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं।
इस ऑयल की मदद से कपड़ों में से बेहतरीन खुशबू आएगी और आप उससे खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।
#4
सर्दी-खांसी से दिलाए राहत
सर्दी-खांसी से राहत दिलाने में थाइम ऑयल प्राकृतिक दवा के रूप में काम करता है।
इसका मुख्य कारण यह है कि इस ऑयल में मौजूद एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सर्दी-खांसी को बढ़ावा देने वाले कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं।
समस्या से राहत पाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच नारियल के तेल के साथ थाइम ऑयल की दो-तीन बूंदें मिलाएं, फिर इस मिश्रण को अपनी छाती और गले पर मलें।