कई छोटे-बड़े कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है लूज पाउडर
लूज पाउडर एक मेकअप प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल अमूमन लिक्विड फाउंडेशन या फिर कंसीलर को सेट करने के लिए किया जाता है ताकि लंबे समय तक मेकअप ठीक रहे, लेकिन यह महज यहीं तक सीमित नहीं है। दरअसल, आप घर के छोटे-बड़े कामों के लिए और अन्य चीजों के विकल्प के रूप में लूज पाउडर का इस्तेमाल करके अपने कई कामों को बेहद आसान बना सकते हैं। आइए लूज पाउडर से जुड़े कुछ अद्भुत हैक्स के बारे में जानते हैं।
बतौर ड्राई शैंपू करें इस्तेमाल
अगर कभी आपके बाल बहुत ग्रेसी और फ्लैट दिखाई दें तो आप लूज पाउडर का इस्तेमाल ड्राई शैंपू के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए एक मेकअप ब्रश से अपने बालों की जड़ों में लूज पाउडर लगाएं और इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में किसी भी ब्रश से अतिरिक्त लूज पाउडर को सिर से झाड़ लें। ऐसा करने से आपको ग्रेसी बालों से छुटकारा मिल सकता है।
आईब्रो पर करें इस्तेमाल
जिस तरह से लूज पाउडर का इस्तेमाल करके फ्लैट और ग्रेसी बालों को थोड़ा बाउंसी लुक दिया जा सकता है, ठीक उसी तरह यह आईब्रो पर भी प्रभाव डाल सकता है। अगर आप अपनी आईब्रो को थोड़ा फुलर लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप लूज पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपनी एक उंगली पर थोड़ा सा लूज पाउडर लेकर आईब्रो पर लगाएं। ध्यान रखें कि यह आपकी आंखों में न जाएं।
आईलाइनर को लंबे समय तक खराब होने से बचाएं
अगर आपका आईलाइनर अक्सर खराब हो जाता है तो यकीनन लूज पाउडर आपके बेहद काम आने वाला है। आपको बस इतना करना होगा कि आईलाइनर से पहले अपनी आईलिड पर लूज पाउडर पर थोड़ी सी मात्रा लगाएं। इसके बाद अपने मनपसंद रंग का आईलाइनर लगाएं। यह तरीका न सिर्फ आपके आईलाइनर को हल्का स्मोकी लुक देगा, बल्कि आईलाइनर को लंबे समय तक खराब होने से भी बचाएगा। इसलिए इस तरीके को जरूर आजमाकर देखें।
बदबूदार जूतों से पाएं निजात
अगर आपका लूज पाउडर एक्सपायर हो चुका है तो आप उसका इस्तेमाल बदबूदार जूतों से निजात पाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस रातभर के लिए एक्सपायर लूज पाउडर को जूतों के अंदर छिड़क कर रखना है और सुबह उन्हें साफ कर देना है। यकीन मानिए इससे आपके जूतों की बदबू गायब हो जाएगी। अगर आपके जूते भी बदबूदार हो गए हैं तो इस हैक को एक बार जरूर ट्राई करें।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
बता दें कि मार्केट में लूज पाउडर की कीमत 150 रूपये से शुरू होकर 1000 रूपये तक है। वहीं, इसका अत्याधिक इस्तेमाल त्वचा संबंधित समस्याओं का कारण बन सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में इसका उपयोग करें।