जूतों की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके, जल्द होगा असर
आमतौर पर जिन लोगों के पैरों में अधिक पसीना आता है या फिर जो लोग लंबे समय तक जूते पहनकर रखते हैं, उन्हें अक्सर जूतों की बदबू का सामना करना पड़ता है। हालांकि सबसे बुरा तब लगता है कि जब जूतों से आने वाली बदबू के कारण आपको कहीं शर्मसार होना पड़े। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप जूतों से आने वाली बदबू से जल्द छुटकारा पा सकते हैं।
बेबी पाउडर और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
जूतों से बदबू आने का कारण भले ही कुछ भी हो, लेकिन अगर जूतों से बदबू आ रही हो तो उन्हें पहनने का मन नहीं करता। इसलिए अगर आपको अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप बेबी पाउडर और बेकिंग सोडा की मदद से इस दुर्गंध को दूर कर सकते हैं। इसके लिए इन सामग्रियों को थोड़ा-थोड़ा जूतों के अंदर छिड़ककर इन्हें कुछ वक्त के लिए ऐसे ही छोड़ दें और एक दिन बाद ही इन्हें पहनें।
ड्राई शैंपू भी कर सकता है मदद
बदबूदार जूतों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग जूतों को धो लेते हैं, लेकिन इसमें जूतों को दोबारा पहनने पर बदबू लौट आती है। इसलिए अगर आपके पास ड्राई शैंपू है तो आप जूतों को बार-बार धोने की बजाय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जूतों पर थोड़ा ड्राई शैंपू स्प्रे करें और रातभर के लिए उन्हें ऐसे ही छोड़ दें। इससे जूतों से आने वाली बदबू बेहद आसानी से दूर हो जाएगी।
नमक से भी दूर होगी गंध
बेशक बदबूदार जूते एक आम समस्या हैं, लेकिन कई बार यह शर्मसार कर देते हैं और आप नमक का इस्तेमाल करके इस शर्मिंदगी से बच सकते हैं। इसके लिए रातभर के लिए नमक से भरी थैली को जूतों में रख दें या जूते के अंदर थोड़ा नमक छिड़क दें। ऐसा करने पर आपको यह देखकर आश्चर्य होगा कि दो घंटे के अंदर ही जूतों से आ रही बदबू गायब हो जाएगी।
टी-बैग भी आएगा काम
टी-बैग के इस्तेमाल से भी आप जूतों की बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं क्योंकि टी-बैग में मौजूद टैनिन्स बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक टी-बैग को कुछ देर के लिए उबलते हुए पानी में डाल दें और फिर इसे पानी से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इस टी-बैग को कुछ देर के लिए जूतों के अंदर रख दें।