जन्मदिन विशेष: तृप्ति डिमरी अपनी एक्टिंग से जीत लेती हैं सबका दिल, जानिए खूबसूरती का राज
क्या है खबर?
एनिमल फिल्म से बॉलीवुड में धूम मचाने वाली तृप्ति डिमरी एक शानदार अदाकारा हैं। वह अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों पर राज कर रही हैं। उन्हें देश का 'क्रश' माना जाने लगा है।
तृप्ति का जन्म 23 फरवरी, 1994 में उत्तराखंड में हुआ था। अदाकारा ने कला और बुलबुल जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।
अभिनय के साथ-साथ उनकी सुंदरता के चर्चे हर तरफ हैं। आइए उनकी निखरी त्वचा का राज जानते हैं।
#1
ऐसा है तृप्ति का स्किन केयर रूटीन
तृप्ति त्वचा की देखभाल के लिए सरल रूटीन रखती हैं। सबसे पहले वो क्लींजर से अपने चेहरे को साफ करती हैं।
उनकी त्वचा बेहद संवेदनशील है, जिसके चलते वो ज्यादा रासायनिक उत्पाद नहीं इस्तेमाल करतीं। तृप्ति एक हल्का मॉइस्चराइजर और हर दूसरे दिन विटामिन-C सीरम का उपयोग करती हैं। यह त्वचा को अंदरूनी चमक पहुंचता है।
वह रोजाना सनस्क्रीन जरूर उपयोग करती हैं और कोमल त्वचा पाने के लिए हर दूसरे दिन रेटिनॉल सीरम भी लगाती हैं।
#2
तृप्ति को पसंद है त्वचा की देखभाल करना
तृप्ति का कहना है कि जबसे उन्होंने त्वचा की उचित देखभाल करना शुरू किया, वह अच्छा महसूस करती हैं।
उनका मानना है कि अच्छा दिखने से ज्यादा त्वचा को स्वस्थ रखना जरूरी होता है। खासतौर से तब, जब आप अभिनय जैसे पेशे में हों।
रोजाना मेकअप लगाने से त्वचा बेजान बन सकती है, जिस वजह से देखभाल जरूरी है। तृप्ति कहती हैं कि त्वचा की देखभाल करना आपको आत्मविश्वासी और खुश महसूस कराता है।
#3
ये अदाकाराएं हैं तृप्ति की प्रेरणा
सुंदरता के नजरिये से तृप्ति पुराने समय की अदाकाराओं से प्रेरित होती हैं। उन्हें मधुबाला, मीना कुमारी और नूतन बेहद पसंद हैं।
तृप्ति मानती हैं कि वे सभी अपनी त्वचा को लेकर आश्वस्त थीं। वे सभी एक-दूसरे से काफी अलग थीं और सरल रहती थीं।
तृप्ति भी उनकी तरह रहना चाहती हैं। वह अपने जीवन को सरल और वास्तविक रखना चाहती हैं। वह सरल तरह से ही खुद को खूबसूरत दिखाने में विश्वास रखती हैं।
#4
ऐसे सुनिश्चित करती हैं अच्छी सेहत और त्वचा
तृप्ति डिमरी स्वस्थ शरीर और निखरी त्वचा के लिए पर्याप्त नींद पर जोर देती हैं। वह रोजाना 8 घंटों की नींद जरूर लेती हैं। इससे उनकी त्वचा और संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य सुधर गया है।
तृप्ति फिट रहने के लिए जिम जाती हैं। जिम में एक्सरसाइज करने के बाद वह पौष्टिक भोजन करती हैं। ऐसा करने से वह रोजाना बेहद तरोताजा महसूस करती हैं।
तृप्ति रोजाना अपने फोन के बिना खुद के लिए 10-15 मिनट का समय जरूर निकलती हैं।
#5
ऐसे करती हैं अपने बालों की देखभाल
घने बालों के लिए तृप्ति हफ्ते में 2 बार तेल लगाती हैं। उनके बालों पर कई उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में तेल लगाने से उनकी चमक बनाए रखने में मदद मिलती है।
वह हफ्ते में 2 बार सल्फेट-मुक्त शैम्पू से अपने बाल धुलती हैं। उनका मानना है कि रोजाना बाल नहीं धुलने चाहिए।
तृप्ति अपने बालों को खुला रखना पसंद करती हैं। वह कहती हैं कि एक्टिंग की दुनिया में बालों की देखभाल बेहद जरूरी है।