टेडी डे: पार्टनर को हाथों से बनाकर दें ये प्यारे-से टेडी बियर, चेहरे पर आएगी मुस्कान
क्या है खबर?
वैलेंटाइन डे से पहले प्यार के सप्ताह का एक बेहद खास दिन है 'टेडी डे'। इस दिन सभी प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को टेडी बियर भेंट करते हैं और उन्हें खास महसूस करवाने का प्रयास करते हैं।
टेडी बियर प्यार, देखभाल और आराम का प्रतीक होता है, जो आपके पार्टनर को प्यार जताने के लिए एक आदर्श उपहार हो सकता है।
आप टेडी डे पर अपने प्रेमी-प्रेमिका के लिए ये 4 प्यारे टेडी बियर बना सकते हैं।
#1
चॉकलेट वाला टेडी बियर
वैलेंटाइन वीक के दौरान न केवल टेडी, बल्कि चॉकलेट का भी खास महत्व होता है। अगर ये दोनों चीजें एक साथ मिल जाएं तो मजा दोगुना हो जाता है।
आप टेडी डे पर चॉकलेट का टेडी बियर बना सकते हैं, जिसे खा कर आपके पार्टनर खुश हो जाएंगे। इसके लिए टेडी बियर के आकार का सांचा खरीदें और उसमें पिघली हुई चॉकलेट डालकर जमा लें।
इसको सफेद चॉकलेट और स्प्रिंकल से सजाएं और दिल के आकार के डिब्बे में रखें।
#2
रुई और मोजे से बना टेडी बियर
आप मोजों के जरिए प्यारे टेडी बियर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोजे, सुई-धागे, कैंची और रुई की जरूरत पड़ेगी।
एक मोजे को उल्ट लें और उसपर टेडी के कानों का आकार बनाएं। इसे सिल लें और ऊपर का हिस्सा काट लें।
मोजे को सीधा करके उनमें रुई भरें और सिल कर टेडी की गर्दन और पैर बनाएं। दूसरे मोजे से टेडी के हाथ बनाएं, आखें व नाक के लिए बटन चिपकाएं और काले धागे से मुंह बनाएं।
#3
तौलिये का टेडी बियर
सभी के घर में हाथ पोछने वाली तौलिया जरूर होती है। इसके जरिए भी बेहद प्यारा टेडी बियर बन सकता है।
इसे बनाना इतना आसान है कि इसे बच्चे भी तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले तौलिये को दोनों तरफ से रोल कर लें।
इसे पलटें और रबर बैंड की मदद से टेडी की गर्दन और कान बना लें। आपका सुंदर-सा टेडी बियर तैयार है।
आप इसपर रिबन बांध सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार इसे सजा सकते हैं।
#4
फूलों का टेडी बियर
आप अपने पार्टनर के चेहरे पर हंसी लाने के लिए उन्हें फूलों से बना टेडी बियर भी भेंट कर सकते हैं। इस तरह का टेडी बियर गुलाब जैसे खूबसूरत फूलों से बनता है, जो घर की शोभा भी बढ़ा सकता है।
2 समान आकार की गेंद लेकर उन्हें चिपकाएं और टेडी के कान, हाथों और पैरों के लिए छोटी गेंदों का इस्तेमाल करें। टेडी का ढांचा तैयार करके उसपर नकली फूल चिपकना शुरू करें।