टेडी डे: पार्टनर के लिए अपने हाथों से बनाएं टेडी-बियर, दिन बन जाएगा और भी खास
वैलेंटाइन डे से पहले प्यार के सप्ताह का एक बेहद खास दिन है 'टेडी डे'। इस दिन सभी प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को टेडी बियर तोहफे में देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। टेडी गिफ्ट में देने के लिए एक अच्छा और रोमांटिक विकल्प हैं। यह महिलाओं को खासतौर से पसंद आते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ टेडी डे मनाना चाहते हैं तो बाजार से खरीदने की जगह घर पर इसे तैयार करें।
टेडी बनाने के लिए खरीदें ये सामान
अपने प्रेमी-प्रेमिका के लिए एक प्यारा-सा टेडी बियर बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी: शरीर के लिए 3 फीट का कपड़ा हाइलाइट के लिए 1.5 फीट कपड़ा जानवरों की खिलौने वाली आखों का 1 सेट नाक के लिए छोटा-सा बटन टेडी के अंदर भरने के लिए रुई (आप पॉलिएस्टर भी इस्तेमाल कर सकते हैं) सिलाई मशीन सजाने के लिए मनचाहा सामान (जैसे रिबन, दिल, चिमटियां आदि)
ऐसे बनाएं टेडी का ढांचा
सबसे पहला और जरूरी कदम है टेडी के ढांचे को तैयार करना। इसके लिए आप सबसे पहले किसी कागज या गत्ते पर टेडी का आकार बना लें। आप इसे चॉक या पेंसिल की मदद से बना सकते हैं। इसके बाद जब आप अपनी ड्राइंग से संतुष्ट हों तो इसे कैंची की मदद से काट लें। ऐसा करने के बाद आपके टेडी का एक ढांचा तैयार हो जाएगा। अब आप इसको 3D तरीके से बनाने पर काम कर सकते हैं।
टेडी का सिर बनाएं
अपने ढांचे का सहारा लेकर अब अपने कपडे को काट लें। ध्यान रहे की आप सिलाई के लिए भी अतिरिक्त कपडा छोड़ना न भूलें। काटे हुए कपडे के एक छोर को सिल दें। दूसरी तरफ से उसमे रुई या पॉलिएस्टर भरें। अब इसी वक्त अपने टेडी का सिर भी तैयार कर लें। सिर और शरीर को साथ में सिल दें। सभी ओर से इसे सिल कर बंद कर दें। इससे आपके टेडी का शरीर तैयार हो जाएगा।
चेहरा बनाएं
अब जब आपके टेडी बियर का शरीर बन के तैयार हो चुका है, तब इसके चेहरे पर काम करें। सबसे पहले जानवरों की खिलौने वाली आखें लें और इन्हें टेडी पर गोंद की मदद से चिपका दें। काले रंग का छोटा-सा बटन अपने टेडी की नाक के तौर पर चिपका दें। अब उसका मुंह बनाने के लिए एक सुई और काले रंग की ऊन ले लें। इसकी मदद से आप टेडी की एक प्यारी-सी मुस्कान सिल लें।
अपने टेडी को अच्छे से सजाएं
जब आपका टेडी तैयार हो जाए तो इसे सजाने के लिए आप इसे किसी गुड़िया के कपड़े पहना सकते हैं। अगर कपड़े नहीं पहनना चाहते तो किसी भी रंग के रिबन को इसके गले पर बांध दें। कुछ रंग-बिरंगे दिल या बटन इसके पेट के पास चिपका दें। इसके अलावा आप इस पर एक दिल सिल कर भी लगा सकते हैं, जो इसे प्यार का प्रतीक बनाएगा। वैलेंटाइन डे को खास बनाने के तरीके आप यहां पढ़ सकते हैं।