Page Loader
सोभिता धुलिपाला ने बताया अपनी सुंदरता का राज, इस तरह करती हैं अपनी देखभाल
शोभिता धुलिपाला की सुंदरता का राज

सोभिता धुलिपाला ने बताया अपनी सुंदरता का राज, इस तरह करती हैं अपनी देखभाल

लेखन सयाली
Apr 01, 2025
09:47 pm

क्या है खबर?

सोभिता धुलिपाला साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने 'द नाइट मैनेजर' और 'मेड इन हेवन' जैसी मशहूर वेबसेरीज में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। उनकी सुंदरता के भी देशभर में लाखों मुरीद हैं। हाल ही में शोभिता ने वोग के लिए इंटरव्यू किया था, जिसके दौरान उन्होंने अपनी त्वचा की देखभाल का रूटीन और पसंदीदा घरेलू नुस्खे साझा किए हैं। आइए उनकी खूबसूरती का राज जानते हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी सुंदर लगेंगी।

#1

बालों में तेल लगाना कभी नहीं भूलतीं

शोभिता बताती हैं कि वह अपने बालों की देखभाल करने के लिए तेल जरूर लगाती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत बुरा माइग्रेन होता था। हालांकि, जब से मैंने तेल मालिश करना शुरू किया तब से मुझे आराम महसूस होने लगा।" वह थोड़े-से नारियल तेल में पानी में मिलाती हैं और उसे एक स्प्रे बोतल में डाल कर अपने बालों पर छिड़कती हैं। ऐसा करने से बाल लंबे भी होते हैं और उनका बार-बार उलझना भी कम हो जाता है।

#2

ऐसा है शोभिता का मॉर्निंग रूटीन

शोभिता के लिए उनका मॉर्निंग रूटीन बेहद जरूरी होता है। वह सुबह उठकर सबसे पहले अपने होंठों पर घी लगाती हैं। घी में स्वास्थ्यवर्धक फैटी एसिड मौजूद होते हैं, जो होंठों को नमी प्रकाण करके मुलायम बना सकते हैं। इसके अलावा, शोभिता अपने पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगाती हैं। इसके जरिए उनके चकत्ते ठीक हो जाते हैं, सूखापन कम होता है और त्वचा कोमल रहती है। त्वचा की देखभाल में नारियल तेल इस्तेमाल करने से ये लाभ मिलेंगे।

#3

इन उत्पादों के बिना अधूरा रहता है उनका मेकअप 

शोभिता ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें नीले रंग के मेकअप उत्पाद बेहद पसंद हैं। उनके पसंदीदा उत्पादों में नीला आई लाइनर, मस्कारा और आई शैडो शामिल हैं। वह इनके जरिए एक बोल्ड ऑय लुक करना पसंद करती हैं। इसके अलावा उन्हें चमकीले और किरकिरी वाले आई शैडो भी अच्छे लगते हैं। शोभिता चेहरे पर मेकअप की परत बनाए बिना कम उत्पाद इस्तेमाल करना सही समझती हैं। वह ज्यादातर न्यूड लिपस्टिक लुक में दिखाई देती हैं।

#4

फैशन ट्रेंड्स के मामले में ये हैं शोभिता के विचार

शोभिता ने वोग से बात-चीत करते समय नए और वायरल ब्यूटी ट्रेंड पर अपनी राय भी साझा की। उन्होंने बताया कि इन दिनों पसंद किए जा रहे सितारे के आकार के पिंपल पैच उन्हें बेहद पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा, शोभिता को सोप ब्राओ ट्रेंड बिलकुल पसंद नहीं है। साथ ही, वह अपने होठों को ओवरलाइन करके बड़े दिखाना भी पसंद नहीं करती हैं। शोभिता कहती हैं कि उन्हें बहुत ज्यादा ब्लश इस्तेमाल करना भी अच्छा नहीं लगता है।