ज्यादा देर तक रूम हीटर के सामने बैठे रहना है नुकसानदायक, जानिए प्रमुख कारण
दिल्ली की सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है और कोहरा भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करना सही समझ रहे हैं। इसका कारण है कि यह ठंड से राहत देने में मदद करता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसके अधिक संपर्क में रहने से यह आपके लिए मुसीबत भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि रूम हीटर के आगे ज्यादा देर रहने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
त्वचा संबंधी समस्याएं होने का खतरा
रूम हीटर तुरंत गर्माहट देने में मदद करता है, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए सही नहीं है। जब लंबे समय तक इसका इस्तेमाल किया जाता है तो यह हवा और आपकी त्वचा में नमी को कम कर सकता है। इस वजह से त्वचा में जलन, खुजली, रूखापन और जिद्दी धब्बे होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके कारण नाक से खून बहने और चकत्ते की समस्या भी हो सकती है।
हवा को बना सकता है जहरीला
बाजार में उपलब्ध अधिकांश रूम हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं, जो बेहद हानिकारक है। ऐसे में जब आप रूम हीटर को चालू करके सो जाते हैं और आपका कमरा भी हवादार नहीं होता है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह अस्थमा, एलर्जी और यहां तक कि कुछ मामलों में मौत का कारण भी बन सकता है।
आग लगने का रहता है खतरा
आमतौर पर रूम हीटर नॉन-मटैलिक चीजों से बने होते हैं, जो घंटों तक इस्तेमाल करने पर गर्म हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें अगर गलती से छू लिया जाए तो यह त्वचा को गंभीर रूप से जला सकता है। इसके अतिरिक्त, पर्दें और चादर जैसी वस्तुओं के पास रखने पर आग लग सकती है या बिजली के वेंट के पास या पानी के संपर्क में आने पर शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।
गर्म कमरे से निकलकर अचानक बाहर निकलना
सर्दी के मौसम में गर्म कमरे में बैठना बेहद आरामदायक होता है, लेकिन जब आप बाहर कदम रखते हैं तो अचानक से ठंडे तापमान से टकराते हैं और इससे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस तरह के तापमान बदलाव से आपकी इम्यूनिटी प्रभावित हो सकती है और इससे आप फ्लू, बुखार, शरीर में दर्द और गले में खराश और दर्द जैसी कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।