Page Loader
बीजों की बजाय पत्तों से उगाएं जा सकते हैं ये पौधे
पत्तों से उगाए जा सकते हैं ये पौधे

बीजों की बजाय पत्तों से उगाएं जा सकते हैं ये पौधे

लेखन अंजली
Sep 24, 2021
02:10 pm

क्या है खबर?

पौधे घर के वातावरण को तरोताजा रखने और खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। हालांकि, पौधे लगाना उतना भी आसान नहीं है, जितना हम सोच लेते हैं क्योंकि इनके लिए बीज या नए पौधे को काफी पैसे खर्च करके खरीदना पड़ता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो पत्तों से भी घर में पौधे आसानी से लगा सकते हैं। आइए ऐसे कुछ पौधों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप बीजों के अलावा पत्तों से उगा सकते हैं।

#1

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट को आसानी से घर में कम देखभाल के लगाया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इस पौधे को लगाने के लिए आपको बीज या फिर नया पौधा खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको स्नेक प्लांट के एक पत्ते को तोड़ना है और फिर इसे किसी गमले में लगाना है। इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये घर के आसपास की हवा को शुद्ध और ताजा बनाए रखने में सहायक है।

#2

एलोवेरा

एलोवेरा एक रिफ्रेशिंग पौधा है, जिसको आप घर के अंदर और बाहर दोनों तरह से लगा सकते हैं। अगर आप एलोवेरा प्लांट को लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अब बीज खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे आप एलोवेरा के पत्तों से भी आसानी से उगा सकते हैं। वैसे इस पौधे की खासियत यह है कि आप इसका इस्तेमाल कई शारीरिक समस्याओं से निजात पाने के साथ-साथ त्वचा और बालों की देखभाल के लिए कर सकते हैं।

#3

रबर प्लांट

रबर प्लांट एक खूबसूरत और सदाबहार पौधा है, जिसे भी आप बीजों की बजाय इसकी पत्तियों को गमले में लगाकर अपने घर की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि इस पौधे से कमरे को ठंडा और तरोताजा रखने और घर की हवा से अशुद्धियों को दूर करने में काफी मिलती है। वहीं, इस पौधे को नियमित तौर पर पानी देने की जरूरत नहीं होती बल्कि इसे अच्छी मिट्टी और फिल्टर्ड लाइट की जरूरत होती है।

#4

मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में हरा-भरा मनी प्लांट लगा हो तो धन की कभी कमी नहीं आती। वैसे अब कई लोग मनी प्लांट को वास्तु की बजाय अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए लगाते हैं। खैर, आप चाहें किसी भी वजह से अपने घर में यह पौधा लगाएं, इसके लिए भी आपको बीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप इसकी पत्तियों को गमले में लगा सकते हैं। हालांकि, इसे पौधे को थोड़ी देखभाल की जरूरत पड़ती है।