ऑयल क्लींजिंग करना त्वचा के लिए होता है बहुत फायदेमंद, ब्लैकहेड्स का होता है सफाया
क्या है खबर?
ज्यादातर लोग ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या से जूझ रहे हैं। इनका सफाया करने के लिए भाप लेना, स्क्रब करना और फेस पैक लगाना फायदेमंद तो होता है। हालांकि, इनके जरिए त्वचा के रोमछिद्रों का आकार नहीं घटता और समय के साथ उनमें दोबारा ब्लैकहेड्स व गंदगी भर जाती है। ऐसे में अगर आप नियमित रूप से त्वचा की ऑयल क्लींजिंग करेंगे तो यह समस्या आसानी से दूर हो जाएगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
मतलब
पहले जानें क्या होती है ऑयल क्लींजिंग
आम तौर पर हम सभी जल आधारित क्लींजर इस्तेमाल करके चेहरे को साफ करते हैं। हालांकि, ऑयल क्लींजिंग में त्वचा से गंदगी, मेकअप और अतिरिक्त सीबम हटाने के लिए तेल आधारित क्लींजर का उपयोग किया जाता है। इन क्लींजर में मौजूद तेल त्वचा पर मौजूद अशुद्धियों को सौम्यता से बाहर निकालता है और त्वचा के प्राकृतिक तेलों को भी नहीं हटाता। इस तकनीक की मदद से ब्लैकहेड्स आदि के साथ-साथ मेकअप को भी पिघलाकर साफ किया जा सकता है।
तरीका
इस तरह की जाती है ऑयल क्लींजिंग
ऑयल क्लींजिंग त्वचा की देखभाल का एक प्रभावी तरीका है, जिसे करना बेहद आसान होता है। इसके लिए सबसे पहले अपने हाथों में ऑयल क्लींजर या तेल की 2 से 3 बूंदें लें। अपने चेहरे को गीला करने से पहले उस पर तेल लगा लें। उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे कुछ सेकंड तक चेहरे की मालिश करें, ताकि अशुद्धियों बाहर आ सकें। इसके बाद, गर्म पानी से किसी कपड़े को गीला करें और तेल को साफ कर लें।
तेल
कौन-से तेल इस्तेमाल करना होता है सुरक्षित?
ऑयल क्लींजिंग करने के लिए त्वचा के प्रकार के हिसाब से तेलों को मिलाना अच्छा रहता है। शुष्क त्वचा के लिए जैतून का तेल, एवोकाडो तेल या नारियल तेल बढ़िया रहते हैं, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं। तैलीय त्वचा वाले लोग जोजोबा तेल, आर्गन तेल या अंगूर के बीज के तेल का उपयोग कर सकते हैं, जो सीबम उत्पादन को कम करने में मदद करते हैं। अरंडी का तेल सभी प्रकार की त्वचा के लिए सही रहता है।
फायदे
इसके जरिए मिलते हैं ये मुख्य लाभ
ऑयल क्लींजिंग त्वचा से जुड़े कई लाभ प्रदान करती है। इसकी मदद से मेकअप पूरी तरह से साफ हो जाता है और वह रोमछिद्रों में फसा नहीं रहता है। इसके अलावा, ऑयल क्लींजिंग करने से रोमछिद्र गहराई से साफ हो जाते हैं और शुष्कता भी कम होती है। इससे संवेदनशील त्वचा को आराम मिल सकता है, सूजन को कम किया जा सकता है और त्वचा को मुलायम व हाइड्रेटेड रखा जा सकता है।