नए साल की पार्टी के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये कपड़े, लगेंगी बहुत खूबसूरत
कुछ ही दिनों में नया साल 2024 आने वाला है और अधिकतर लोग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। इस मौके पर अगर आप पार्टी आयोजित करने वाली हैं या डिनर डेट के लिए कहीं बाहर जाने की योजना बना रही हैं तो आप इस उलझन में जरूर होंगी कि इस दौरान क्या पहना जाए। ऐसा है तो आइए आज हम आपको 5 कपड़ों के विकल्प बताते हैं, जिन्हें पहनकर यकीनन आप स्टाइलिश लगेंगी।
काले रंग की ड्रेस
काले रंग की ड्रेस कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती। ऐसी ड्रेस बेहद स्टाइलिश दिखती है और मिनटों में पार्टी वाला लुक देती है। इस वजह से महिलाओं की अलमारी में एक काले रंग की ड्रेस तो जरूर ही होनी चाहिए। फुल ब्लैक लुक अपनाने के लिए ड्रेस के साथ एक लंबा और काले रंग का ही ब्लेजर पहनें, जिसमें गोल्डन बटन लगे हों। इसके बाद बूट्स और क्लॉ इयररिंग्स के साथ अपने इस लुक को पूरा करें।
सीक्वेंस जंपसूट
अब सीक्वेंस चीजों का चलन काफी बढ़ गया है और सीक्वेंस जंपसूट आपको पार्टी लुक देने समेत आरामदायक रखने में भी कारगर हो सकता है। यह आपको स्टाइलिश और सुपर-ट्रेंडी लुक देगा। पार्टी के लिए खुद को ग्लैमर लुक देने के लिए आप रोज गोल्ड या सिल्वर सीक्वेंस वाला जंपसूट पहन सकती हैं। इनमें स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला जंपसूट चुनना ज्यादा अच्छा रहेगा। अपने इस लुक को काले रंग की हील्स और न्यूड मेकअप से पूरा करें।
काली पैंट के साथ ऑफ शोल्डर स्वेटर
अगर आप इस पार्टी में बोल्ड और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो एक ऑफ-शोल्डर स्वेटर चुनें और इसे काले रंग की लेदर पैंट के साथ पहनें। आप स्वेटर के लिए हरे, नीले या भूरे जैसे गहरे रंगों को चुन सकती हैं। इसके साथ नेक चेन पहनें और लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को वेवी स्टाइल देने समेत फुटवियर्स के तौर पर हाई हील्स पहनें। यहां जानिए सर्दियों के लिए बेहतरीन हाई नेक स्वेटर।
मेश टॉप के साथ पेंसिल स्कर्ट
हर महिला की अलमारी में पेंसिल स्कर्ट जरूर होनी चाहिए क्योंकि यह स्कर्ट आपको एक अच्छा आकार देने में मदद करती है। यह आपकी खूबसूरती को निखारती है और आप इसे दिन में फॉर्मल लुक के लिए भी पहन सकती हैं, वहीं अगर आप इसे नए साल की पार्टी के लिए पहनना चाहती हैं तो इसके साथ काले रंग का मैश टॉप पहनें और इसके अंदर काले रंग की ब्रालेट पहनें। फिर हाई हील्स से अपना यह लुक पूरा करें।
सीक्वेंड साड़ी
अगर आप वेस्टर्न कपड़ों में आरामदायक महसूस नहीं करती हैं और आपको किसी पार्टी का आमंत्रण आया है तो इसके लिए आप सीक्वेंस साड़ी को भी चुन सकती हैं। यह आपको क्लासिक और एलिगेंट लुक दे सकती है। आप चाहें तो अपने पार्टी लुक को निखारने के लिए न्यूड मेकअप करें। साथ ही अपने साड़ी लुक के साथ हल्की ज्वैलरी पहनें और हेयर स्टाइल के तौर पर मैसी बन बनाएं। यहां जानिए साड़ी को पहनने के 5 यूनिक तरीके।