नई नवेली दुल्हन के पास जरूर होनी चाहिए ये चीजें
क्या है खबर?
हर किसी के जीवन में शादी का खास महत्व होता है और इस दौरान होने वाली दुल्हन को कई चीजों का खास ध्यान रखना जरूरी है, जिसमें उनका लुक सबसे ज्यादा मायने रखता है।
अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली है तो अपने लिए उन चीजों का एक बैग तैयार कर लें, जिनकी आपको शादी के तुरंत बाद जरूरत है।
आइए जानते हैं कि लड़की के लिए बैग में किन-किन चीजों को रखना महत्वपूर्ण है।
#1
ट्रेडिशनल इंडियन वियर रखें
अगर आप जल्द शादी करने वाली है और ऐसे में आप अपने ससुराल जाने के लिए अपनी जरूरत के सामानों का बैग कर रही हैं तो उसमें कुछ ट्रेडिशनल इंडियन वियर को जरूर रखें।
ट्रेडिशनल इंडियन वियर के तौर पर आप बनारसी, कांजीवरम और पठानी जैसी कुछ साडियों को चुन सकते हैं क्योंकि ये सदाबहार और क्लासी साडियां हैं।
इसके अतिरिक्त, आप चाहें तो कुछ शिफॉन साड़ियां और एलिगेंट सूट भी अपने बैग में रख सकती हैं।
#2
कुछ वेस्टर्न वियर को बनाएं बैग का हिस्सा
नई नवेली दुल्हन पर ट्रेडिशनल इंडियन वियर खूब अच्छे लगते हैं, लेकिन ये थोड़े हैवी लगते हैं, इसलिए आप अपने बैग में कुछ वेस्टर्न वियर भी जरूर रखें ताकि जब आपको आरामदायक कपड़े पहनने का मन करें तो आपके पास उसका विकल्प हो।
आप चाहें तो अपने सुसराल में इंडो-वेस्टर्न लुक ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप प्रिंटेड ड्रेसेस और जंपसूट्स कैरी कर सकती हैं और उन्हें अपने इंडियन वियर के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं।
#3
फुटवियर्स और बैग्स को रखना न भूलें
अब जाहिर सी बात है कि अगर आप अपने बैग में इतने आउटफिट रखेंगी तो उनके साथ पैरों में पहनने के लिए भी कुछ होना जरूरी है।
इसके लिए आप अपने बैग में अलग-अलग रंग की एक से दो हील्स और वेजेज रखें और इसके साथ ही फ्लैट्स, कोल्हापुरी और आरामदायक स्नीकर्स रखना न भूलें।
इसके अतिरिक्त, अपने बैग में एक स्लिंग बैग और हैंडबैग जरूर रखें ताकि अगर आपको कहीं जाना पड़े तो आपकी जरूरी चीजें आपके पास हो।
#4
ज्वेलरी और मेकअप प्रोडक्ट्स भी हैं जरूरी
अपने बैग में कुछ ऐसी ज्वेलरी भी रखें, जो आपके आउटफिट के साथ जचे। आप चाहें तो साड़ियों के साथ बड़े ऑक्सीडाइज झुमके पहन सकती हैं। वहीं, वेस्टर्न आउटफिट के साथ छोटे स्टड्स अच्छे लगेंगे।
इसके अतिरिक्त, स्कार्फ, बैल्ट और रिस्ट वॉच आदि को भी बैग में जरूर रखें।
वहीं, मेकअप के लिए एक मेकअप किट तैयार कर लें, जिसमें प्राइमर, फाउंडेशन, मस्कारा, आईलाइनर, अलग शेड्स की लिपस्टिक और स्किन केयर प्रोडक्टस रखें।