लड़कियां अपनी शादी के लिए फुटवियर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
शादी की तैयारियों के दौरान लड़की को हर छोटी से छोटी बात का ख्याल रखना पड़ता है। अगर आपकी शादी तय हो गई है तो यकीनन आप भी अपनी शादी की ड्रेस के साथ-साथ मेकअप पर तो पूरा ध्यान दे रही होंगी, लेकिन आपकी शादी के फुटवियर का क्या? हो सकता है कि इस पर आपका ध्यान न गया हो, लेकिन इसकी शॉपिंग भी बेहद सोच-समझकर करनी चाहिए। चलिए फिर जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम बातें।
सोच-समझकर करें हाई हील्स का चयन
जब भी शादी के लिए फुटवियर खरीदने की बात आती है तो अक्सर लड़कियां हाई हिल्स का चयन करना काफी पसंद करती हैं, क्योंकि हाई हिल्स से लुक बेहद आकर्षक बन जाता है। लेकिन अगर आपको हाई हिल्स पहनने की आदत नहीं है तो ऐसे में आपको इसका चयन करने से बचना चाहिए। दरअसल शादी में आपको घंटों खड़े होकर सभी सगे-संबंधियों से मिलना होगा। ऐसे में हाई हील्स आपके पैरों में दर्द का कारण बन सकती हैं।
ऐसे होने चाहिए शादी के फुटवियर
शादी के लिए फुटवियर खरीदते समय बहुत से लड़कियों का ध्यान उनके डिजाइन और स्टाइल पर होता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार लड़कियां सिर्फ फुटवियर की खूबसूरती देखकर उसे खरीद लेते हैं लेकिन फुटवियर के पैटर्न के साथ-साथ उनका आरामदायक होना भी बहुत मायने रखता है। अगर आप अपने फुटवियर में आरामदायक महसूस करेंगे तो आपको शादी के दौरान जल्द ही थकान महसूस नहीं होगी।
जरूर रखें अतिरिक्त फुटवियर
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आप अपनी शादी के लिए अपनी पसंद के फुटवियर को खरीदने का मन बना रही होंगी। लेकिन फिर भी बेहतर होगा कि आप फुटवियर की एक अतिरिक्त जोड़ी जरूर खरीद लें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार फुटवियर की स्ट्रिप आदि टूट जाती है। ऐसे में आपको काफी परेशानी हो सकती है। वहीं अतिरिक्त जोड़ी होने पर आपके लिए कोई समस्या नहीं होगी।
न करें यह गलती
अक्सर लडकियां अपनी शादी के लिए जो फुटवियर खरीदती हैं तो उस समय तो वो फुटवियर को पहनकर देखती हैं और फिर उसे डिब्बे में रख देती हैं। उसके बाद शादी के दिन ही उसे पहनती हैं, लेकिन आप यह गलती न करें। जब आप एक बार फुटवियर खरीद लें तो जूते पहनकर घर के आसपास घूमने जाएं। खासतौर पर, कालीन पर फुटवियर पहनकर चलें ताकि शादी पर इससे आपको कोई परेशानी न हो।