
को-आर्ड आउटफिट पहनने की शौकीन हैं तो अभिनेत्री कियारा आडवाणी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
क्या है खबर?
जब बात फैशन की आती है तो बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करतीं। उनका फैशन सेंस कमाल का है।
कियारा इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट को अलग अंदाज में कैरी करती हैं, लेकिन को-आर्ड सेट्स का एक बिग कलेक्शन उनके पास है और अधिकतर मौकों पर वह को-आर्ड लुक्स में ही नजर आती हैं।
चलिए तो फिर उनके को-आर्ड लुक्स पर गौर फरमाते हैं।
#1
सुपर कूल येलो आउटफिट
इस तस्वीर पर गौर फरमाया जाए तो कियारा ने येलो कलर का को-आर्ड सेट पहना है।
इस लुक में कियारा ने येलो कलर का ट्यूब स्टाइल डांगरी पहनी है। जिसके ऊपर कियारा ने येलो कलर की वन स्लीव्स जैकेट टीमअप की है।
इसी के साथ ही कियारा ने ओपन हेयर्स और सटल लुक रखा है जो उनके लुक को परफेक्ट बनाता है।
यकीनन कियारा का यह स्टाइल किसी भी यंग गर्ल को बेहद पसंद आएगा।
#2
पिंक आउटफिट
इस तस्वीर के अनुसार कियारा ने को-आर्ड सेट को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में कैरी किया है।उन्होंने लाइट पिंक टॉप के साथ शरारा पहना हुआ है।
इसके साथ कियारा ने मैंचिग श्रग पहना है जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है।
वहीं एसेसरीज में कियारा ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी किए हैं और लाइट मेकअप और वेव्स हेयर्स स्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है।
कियारा का यह आउटफिट भी उनको गजब की खूबसूरती प्रदान कर रहा है।
#3
खूबसूरत व्हाइट आउटफिट
इस लुक में कियारा ने व्हाइट कलर का को-आर्ड सेट पहना है। इस को-आर्ड सेट में लेस डिजाइन इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।
लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में कियारा का लुक यकीनन काफी स्टाइलिश लग रहा है।
कियारा का यह स्टाइल बेहद ही खूबसूरत है और अगर आप डे टाइम में किसी खास अवसर के लिए तैयार होना चाहती हैं तो ऐसे में आप कियारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
#4
कियारा का रेड आउटफिट
को-आर्ड सेट्स में कियारा का यह लुक यकीनन काफी स्टाइलिश है।
इस लुक में कियारा ने रेड कलर का पैंट सूट पहना है जिसके ऊपर ब्लैक डाट्स एनिमल प्रिंट की तरह दिखाई दे रहे हैं।
इस पैंट सूट के साथ कियारा ने सिल्वर कलर की बेल्ट भी टीमअप की हुई है। इस लुक में कियारा ने नो मेकअप लुक किया है और हेयर्स स्टाइल के तौर पर बालों को खुला रखा हुआ है।