मलाई बनाम एलोवेरा जेल: त्वचा की देखभाल करने में कैसे मदद करती हैं दोनों चीजें?
त्वचा की देखभाल के लिए भारत में सदियों से कई घरेलू नुस्खों का पालन किया जाता है, जो चमक प्रदान करते हैं। इनमें शामिल हैं एलोवेरा जेल और मलाई, जो हर घर में मौजूद होते हैं। इन पदार्थों के जरिए त्वचा की जलन, मुंहासे और झुर्रियों जैसी परेशानियां दूर हो सकती हैं। ये पूरी तरह से प्राकृतिक होते हैं और इनमें किसी प्रकार का रसायन नहीं मौजूद होता। आइए जानते हैं त्वचा पर मलाई और एलोवेरा जेल लगाने के फायदे।
त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा जेल
एलोवेरा एक पौधा होता है, जिसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इससे कई तरह के पौष्टिक जूस व व्यंजन बनते हैं और यह त्वचा की देखभाल वाले उत्पादों में भी उपयोग होता है। एलोवेरा की पत्तियों के भीतर एक प्राकृतिक जेल मौजूद होता है, जिसे त्वचा पर लगाने से त्वचा स्वस्थ बन जाती है। आप इस पौधे की पत्तियों को काटकर इसका जेल निकाल सकते हैं। एलोवेरा को इन तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।
त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने के मुख्य फायदे
एलोवेरा में अन्थ्राक्विनोनेस नमक यौगिक मौजूद होता है, जिसके जरिए सनबर्न, टैनिंग और चोटी आदि का उपचार किया जा सकता है। इसके जेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा मॉइस्चराइज होती है और मुंहासे दूर हो जाते हैं। साथ ही इसके जरिए रूखी त्वचा को भी नमी युक्त बनाया जा सकता है। एलोवेरा जेल को त्वचा पर इस्तेमाल करने से ठंडक का एहसास मिलता है और रोमछिद्र भी गहराई से साफ हो जाते हैं।
जानिए कैसे बनती है मलाई
मलाई एक गाढ़ी क्रीम होती है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी और इसका उपयोग खान-पान में किया जाता है। हालांकि, इस उत्पाद को चेहरे पर लगाने से भी कई लाभ मिलते हैं। मलाई बनाने के लिए दूध को उबालने की जरूरत पड़ती है। उबलने के बाद जब दूध ठंडा हो जाता है, तब उसपर क्रीम की परत जमने लगती है। इस परत को ही मलाई कहते हैं, जिसे चम्मच की मदद से निकालकर आप चेहरे पर लगा सकते हैं।
चेहरे पर मलाई लगाने से मिलते हैं ये लाभ
मलाई में स्वस्थ वसा और प्रोटीन मौजूद होता है, जिसके जरिए आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से सूजन और लालपन आसानी से कम हो जाता है। मलाई त्वचा के pH स्तर को संतुलित करने में भी मदद कर सकती है, जिससे आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक मिलती है। इसमें लैक्टिक एसिड भी होता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
एलोवेरा जेल और मलाई के बीच का अंतर
वैसे तो एलोवेरा और मलाई दोनों ही प्राकृतिक उत्पाद हैं और त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। हालांकि, इन दोनों में कई अंतर भी पाए जाते हैं। एलोवेरा हमारी त्वचा को मुलायम बनाकर उसी में अवशोषित हो जाता है। वहीं दूसरी ओर, मलाई चेहरे पर वसा की एक परत जोड़ती है, जिसे साफ करना पड़ता है। साथ ही एलोवेरा जेल तैलीय त्वचा के तेलों को सुखाने का काम करता है और मलाई रूखी त्वचा को नमी प्रदान करती है।