Page Loader
जन्मदिन विशेष: अनन्या पांडे जैसी चमकदार त्वचा चाहती हैं? जानिए उनकी खूबसूरती का राज
अनन्या पांडे आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं

जन्मदिन विशेष: अनन्या पांडे जैसी चमकदार त्वचा चाहती हैं? जानिए उनकी खूबसूरती का राज

लेखन गौसिया
Oct 30, 2023
06:00 am

क्या है खबर?

अनन्या पांडे बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'पति पत्नी और वो', 'गहराइयां', 'लाइगर' और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्मों में काम किया। वह हर कार्यक्रम में अपनी खूबसूरती के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। आइए आज अनन्या पांडे के जन्मदिन (30 अक्टूबर) पर उनकी खूबसूरती का राज जानते हैं।

दिन की शुरुआत

अनन्या इस तरीके से करती हैं दिन की शुरुआत

खान-पान का असर भी त्वचा पर दिखता है, इसलिए अनन्या अपने दिन की शुरुआत स्वस्थ तरीके से करती हैं। इसके लिए वह सुबह हल्दी का गुनगुना पानी पीती हैं। अनन्या कहती हैं कि हल्दी के सेवन से शरीर के साथ-साथ त्वचा से जुड़े कई लाभ मिलते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-C भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा और स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं। हल्दी त्वचा से संबंधित अन्य समस्याओं से भी राहत दिलाती है और उसे निखारती है।

त्वचा की देखभाल

अनन्या एलोवेरा का भी करती हैं इस्तेमाल

एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया था कि वह त्वचा की देखभाल के लिए बहुत महंगे उत्पाद नहीं, बल्कि घरेलू नुस्खों को अपनाती हैं। उनके घर पर एलोवेरा का पौधा है और अभिनेत्री उसी से ताजा एलोवेरा जेल निकालकर उसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख देती हैं। इसके बाद वह इस जेल को अपने चेहरे और बालों पर 30 मिनट के लिए लगाए रखती हैं। इससे उनकी त्वचा चमकदार और बाल मुलायम होते हैं।

फेस पैक

अनन्या दही का फेस पैक करती हैं इस्तेमाल

अनन्या चेहरे पर निखार लाने के लिए घर पर ही फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए वह दही में हल्दी और शहद मिलाती हैं और फिर इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ देती हैं। आखिर में वह चेहरे को पानी से धो लेती हैं। वह इस फेस पैक का इस्तेमाल हर हफ्ते करती हैं। वह अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड, बेदाग और मुलायम रखने के लिए रोजाना मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करती हैं।

वर्कआउट

रोजाना वर्कआउट करती हैं अनन्या

अनन्या का मानना है कि एक्सरसाइज और योग भी त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ-साथ उसकी खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए वह सुबह के समय वर्कआउट और योग करती हैं, जिससे उन्हें वसा जलाने में मदद मिलती है। अनन्या के वर्कआउट रूटीन में पाइलेट्स एक्सरसाइज जरूर शामिल रहती हैं क्योंकि उन्हें यह बेहद पसंद है। इसके अलावा वह घर पर रोजाना विन्यास योग का अभ्यास भी करती हैं।