जन्मदिन विशेष: जूही चावला की त्वचा रहती है खिली-खिली, जानिए उनकी खूबसूरती का राज
अभिनेत्री जूही चावला ने 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और थोड़े ब्रेक के बाद फिल्म 'शर्माजी नमकीन' से अपने करियर को आगे बढ़ाया। अभिनय के अलावा, अपनी खूबसूरती के लिए भी जूही मशहूर है। बता दें कि उन्होंने 1984 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता हुआ है। आज जूही 55 साल की हो गई हैं और बढ़ती उम्र का असर उन पर ना के बराबर है। आइए इस मौके पर उनकी खूबसूरती का राज जानें।
अपने दिन की शुरुआत डिटॉक्स ड्रिंक से करती हैं जूही
फिल्म 'इश्क' की अभिनेत्री अपने दिन की शुरुआत डिटॉक्स ड्रिंक से करती हैं, जिससे उन्हें शरीर के साथ-साथ त्वचा से जुड़े कई लाभ मिल सकते हैं। डिटॉक्स ड्रिंक के तौर पर जूही एक गिलास गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर पीती हैं। जूही का मानना है कि यह डिटॉक्स ड्रिंक पाचन को स्वस्थ रखने और त्वचा को चमकदार बनाए रखने में काफी प्रभावी होती है।
खुद को भरपूर हाइड्रेट रखती हैं अभिनेत्री
जूही खुद को हाइड्रेट रखने की पूरी कोशिश करती हैं और इसके लिए उन्होंने रोजाना कम से कम छह से आठ गिलास पानी पीने का टारगेट बना रखा है। यह तरीका त्वचा को चमकदार बनाने और स्वस्थ रखने में काफी मदद कर सकता है। इसके अलावा, अभिनेत्री की लोगों को सलाह देती हैं कि वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अधिक उपयोग करने से बचें। इसकी बजाय अपनी त्वचा को साफ रखें।
घरेलू उपचारों से अपनी त्वचा की देखभाल करती हैं जूही
फिल्म 'गुलाब गैंग' की अभिनेत्री अपनी त्वचा की देखभाल घरेलू उपचारों से करती हैं और इसके साथ ही कम से कम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। एक इंटरव्यू में जूही ने यह साझा भी किया था कि वह गुणवत्ता से समझौता नहीं करती हैं और सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करती हैं। वह लोगों को घरेलू सामग्रियों से फेस मास्क और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाकर इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं।
फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की अभिनेत्री का खान-पान
जूही सदियों पुरानी कहावत पर विश्वास रखती है कि जो हम खाते है, उसका असर त्वचा पर झलकता है। अभिनेत्री को स्वास्थ्यवर्धक खान-पान की चीजें खाना पसंद है और वह मीठे, मसालेदार समेत तैलीय चीजों से परहेज करती हैं। दही उनकी डाइट का अहम हिस्सा है क्योंकि उनका मानना है कि यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो उनकी त्वचा को मॉइस्चराइज और कोमल बनाए रख सकती है।
अभिनेत्री ने काले घेरे हटाने के लिए शेयर किया था एक हैक
एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने कहा था कि हमारी आंखों के नीचे की त्वचा बेहद कोमल और संवेदनशील होती है, जिसे कोई भी नया मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट प्रभावित कर सकता है। काले घेरे से बचने के लिए जूही अपनी आंखों पर 20 मिनट के लिए आलू के स्लाइस रखती हैं। यह तरीका उन्हें काले घेरे, रूखेपन, महीन रेखाओं, झुर्रियों और काले-धब्बों आदि से बचाने में मदद करता है।