होली पर मेहमानों को दें ये 5 उपहार, खास बन जाएगा उनका त्योहार
होली का त्योहार इस साल 25 मार्च को मनाया जाएगा, जिसका इंतजार बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को रहता है। यह पर्व आपसी रंजिशों और दुश्मनी को भुलाकर गले लगने का दिन है। इस दिन सभी लोग मिलकर रंग-गुलाल खेलते हैं और स्वादिष्ट पकवान खा कर जश्न मनाते हैं। अगर आप भी अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के लिए होली को यादगार बनाना चाहते हैं तो उन्हें तोहफे दें। आप अपनों को ये 5 उपहार देकर खुश कर सकते हैं।
होली का गिफ्ट हैंपर
एक साथ कई उपहार देने का सबसे अच्छा तरीका है गिफ्ट हैंपर बनाना। इस पर्व पर आप अपने जीवन के खास लोगों को होली का गिफ्ट हैंपर भेंट कर सकते हैं। आप एक बड़ी डोली में गुजिया, पापड़, पिचकारी, गुलाल, मखाना आदि रखकर उसे सजा कर पैक करें। आप चाहें तो बाजार से भी बने-बनाए गिफ्ट हैंपर खरीदकर उपहार के रूप में दे सकते हैं। इसे और खास बनाने के लिए इसमें कोई संदेश लिखा जा सकता है।
हर्बल गुलाल
अपने दोस्तों और परिवार वालों की होली को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए उन्हें हर्बल गुलाल भेंट करें। ऐसे रंग त्वचा की देखभाल के लिहाज से अच्छे होते हैं और स्वास्थ्य संबंधी नुकसान नहीं पहुंचाते। इन रसायन मुक्त रंगों से आपके मेहमान बेफिक्र हो कर होली खेल सकेंगे। कई लोग अपने घर पर ही हर्बल रंग बना लेते हैं, वहीं ज्यादातर लोग इन्हें बाजार से खरीदना सुविधाजनक समझते हैं। यहां जानें होली आंखों को सुरक्षित रखने के टिप्स।
गुजिया
होली का पर्व गुजिया के बिना अधूरा सा लगता है। आप इस दिन को खास बनाने के लिए मेहमानों को गुजिया तोहफे में दे सकते हैं। यह इस त्योहार की पारंपरिक मिठाई है, जिसे खोया और मेवों से बनाया जाता है। बाजार में मिठाई की दुकानों समेत मॉल आदि में गुजिया के डिब्बे मिलते हैं। आप इन्हें खरीदकर अपने रिश्तेदारों को भेंट कर सकते हैं। आप घर पर बनी ताजी गुजिया भी उपहार में दे सकते हैं।
सूखे मेवे
अगर आप जिन्हें उपहार दे रहे हैं वह सेहत को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं, तो उन्हें सूखे मेवे दें। हर त्योहार पर सूखे मेवे तोहफे में देना अच्छा और शुभ माना जाता है। बादाम, अखरोट, किशमिश, काजू और पिस्ता जैसे मेवों में कई पोषक तत्व होते हैं, जिनसे स्वास्थ्य सही रहता है। आप चाहें तो खुद इन मेवों का गिफ्ट हैंपर बना सकते हैं या बाजार से खरीदकर भेंट कर सकते हैं।
चॉकलेट या मिठाई
होली की मिठास को दोगुना करने के लिए मेहमानों या रिश्तेदारों को चॉकलेट व मिठाइयां दी जा सकती हैं। आप बाजार से चॉकलेट के बने बनाए हैंपर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कोई भी पर्व मिठाइयों के बिना पूरा नहीं हो सकता। ऐसे में आप गुजिया के साथ मालपुआ, ठंडाई आदि भी उपहार में दे सकते हैं। होली के दिन बनाकर पीयें अलग-अलग रंगों के पेय पदार्थ।