कपड़े, बर्तन और फर्नीचर के जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए अपनाएं ये पांच घरेलू नुस्खे
क्या है खबर?
सफेद आउटफिट पर लगा जिद्दी दाग हो या फिर फर्नीचर पर जमा दाग, इन्हें छुड़ाने के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं करते हैं, फिर भी दाग टस से मस नहीं होते।
वहीं, तरह-तरह के स्ट्रांग कलीनर के इस्तेमाल से वस्तु के खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें अपनाकर कपड़े, बर्तन और फर्नीचर पर लगे जिद्दी दागों को साफ करना आसान हो सकता है।
#1
सफेद कपड़े से दाग छुड़ाने के लिए इस्तेमाल करें नमक
अक्सर सफेद रंग के कपड़ों पर कोई न कोई दाग लग जाता है तो उसे ज्यादा रगड़कर साफ करने के बजाय प्राकृतिक तरीके से साफ करने की कोशिश करें।
उदाहरण के लिए अगर आपके किसी सफेद रंग के कपड़े पर तैलीय दाग लगे हैं तो दाग से प्रभावित जगह पर नमक डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को कुछ देर के लिए ठंडे पानी में भिगोकर सामान्य तरीके से धो दें और हल्की धूप में सुखाएं।
#2
कपड़ों से सब्जी के दाग छुड़ाने में मदद कर सकता है नींबू
अगर किसी कारणवश कपड़े पर सब्जी गिर जाए तो यह कपड़े पर अपने पीले दाग छोड़ ही जाती है, जिसे आसानी से छुड़ाने में नींबू का रस मदद कर सकता है क्योंकि यह एक बेहतरीन सफाई एजेंट है।
इसके लिए कपड़े की दाग से प्रभावित जगह पर थोड़ा सा नींबू का रस निचोड़कर एक पूरी रात के लिए छोड़ दें, फिर अगली सुबह कपड़े को सामान्य तरीके से धोकर सूखा दें।
#3
कप से चाय और कॉफी के दाग साफ करने के लिए चीनी का करें उपयोग
चाय और कॉफी में टैनिन नामक स्टेनिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जिनसे कप के निचले हिस्से पर गहरे भूरे रंग के दाग लग जाते हैं।
इन दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में चीनी मदद कर सकती है। इसके लिए दाग लगे कप में एक बड़ी चम्मच चीनी डालें, फिर एक स्पंज से कप को अंदर से रगड़े। इसके बाद कप को पानी से धो लें।
चीनी से कप में जमा चाय और कॉफी के जिद्दी दाग तुरंत साफ हो जाएंगे।
#4
बर्तन से सख्त दाग साफ करने के लिए सिरके का करें प्रयोग
सिरका अपने अम्लीय गुणों के कारण बर्तनों से जिद्दी दागों को साफ करने में काफी मदद कर सकता है।
इसके लिए बस थोड़ा सा सिरका पानी में मिलाएं, फिर इस मिश्रण में दाग वाले बर्तन डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
इसके अतिरिक्त, आप बर्तनों से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप गुनगुने पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, फिर इस मिश्रण से बर्तन साफ करें।
#5
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से साफ करें फर्नीचर के जिद्दी दाग
अगर आपके लकड़ी के फर्नीचर पर जिद्दी दाग लग गए हैं तो इन्हें छुड़ाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और नींबू के रस का घोल तैयार कर लें और इस घोल को दाग वाली जगह पर डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
कुछ देर बाद एक सॉफ्ट ब्रश से फर्नीचर पर लगे दाग को आराम-आराम से साफ करें।