फादर्स डे 2022: अपने पिता को दें ये गिफ्ट, उनके लिए यह दिन बन जाएगा खास
'फादर्स डे' हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को निःस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले पिता को सम्मान देने के लिए जागरूक करना है। इस बार यह दिन 19 जून को है। आइए आज हम बताते हैं कि आप अपने पिता को इस मौके पर ऐसे कौन-कौन से गिफ्ट दे सकते हैं, जो आपके पिता के चेहरे पर एक खूबसूरत सी मुस्कान लाने के साथ इस दिन को खास बना देंगे।
एक दिन के लिए बन जाएं शेफ
अगर आपके पिता खाने के शैकीन हैं तो फादर्स डे के मौके पर उनके लिए स्वादिष्ट लंच या डिनर बनाएं। इसके लिए बस एक दिन के लिए बन जाइए शेफ और अपने पिता के लिए उनका पसंदीदा खाना तैयार करें। गौरतलब है कई बच्चों को पिता के लिए ऐसा कुछ स्पेशल करने की इच्छा रहती है, लेकिन समय की कमी के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते। तो अब मौका भी है, दस्तूर भी है और समय भी।
फिटनेस फ्रीक पिता के लिए बेहतरीन है यह गिफ्ट
अगर आपके पिता फिटनेस फ्रीक है और उन्हें वर्कआउट करना पसंद है तो उन्हें फादर्स डे पर फिटनेस से जुड़े गैजेट्स गिफ्ट करना अच्छा हो सकता है। आप अपने पिता को एक फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से आप अपने पिता के कदमों, दिल की धड़कन और यहां तक कि उनके ऑक्सीजन के स्तर पर नजर रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप अपने पिता को वायरलेस हेडफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं।
यादों से सजी एक स्क्रैपबुक करें गिफ्ट
यादों से सजी एक स्क्रैपबुक आपके पिता के लिए महंगे स्टोर से खरीदे गए गिफ्ट्स से कई ज्यादा मायने रखेगी। इसके लिए आप एक स्क्रैप बुक लें और उसमें अपने पिता के साथ बिताएं अच्छे, मजेदार, भावनात्मक और प्रेरणादायक पलों को लिखें, फिर इसे अपने पिता को फादर्स डे के अवसर पर गिफ्ट करें। आप चाहें तो इस स्क्रैपबुक में अपने पिता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी लगा सकते हैं।
अपने पिता के साथ घुमने का प्लान बनाएं
आप चाहें तो फादर्स डे वाले दिन अपने पिता के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। अभी गर्मी का मौसम है तो किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां का मौसम सुहावना हो और आप ठंडक महसूस करें। इसके लिए आप पहाड़ों वाली जगहों जैसे कसौली, डलहौजी, मनाली, दार्जिलिंग और महाराष्ट्र आदि का का चयन करें क्योंकि यहां के प्रकृति दृश्य और अच्छा मौसम आपको एक अलग की अनुभव प्रदान करेंगे।
टेक प्रेमी पिता के लिए ये गिफ्ट देने हैं अच्छे
अगर आपके पिता को टेक गैजेट्स पसंद हैं तो उन्हें कुछ ऐसा दें, जो उनकी पसंद के अनुसार हो। इसके लिए हेडफोन, एक मिनी फोटो प्रिंटर, एक स्मार्टवॉच या एक वायरलेस फोन चार्जर देना अच्छा है। इसके अतिरिक्त, आप अपने पिता को एक थिएटर प्रोजेक्टर गिफ्ट कर सकते हैं, जिसका आनंद आपका पूरा परिवार ले सकता है। टेक प्रेमी पिता के लिए एक वाई-फाई सिस्टम, वीआर हेडसेट और ब्लूटूथ स्पीकर आदि भी बेहतरीन गिफ्ट हैं।