Page Loader
अपनी फेयरवेल पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे हसीन? पहनें ये 5 सुंदर ऑउटफिट 

अपनी फेयरवेल पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे हसीन? पहनें ये 5 सुंदर ऑउटफिट 

लेखन सयाली
Apr 30, 2024
06:09 am

क्या है खबर?

मई-जून का महीना छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी करने का समय होता है। फेयरवेल पार्टी का दिन सभी छात्रों की जिंदगी का बेहद खास और यादगार दिन होता है। इन पार्टियों में सभी लड़कियां सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं। ऐसे में खुद को बेहद खूबसूरत दिखाने के लिए आप साड़ी, अनारकली सूट और जंपसूट जैसे पारंपरिक कपड़े पहन सकती हैं। इस साल फेयरवेल पार्टी में शानदार दिखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स

#1

ऑर्गेंजा साड़ी 

गर्मी में भारी कपड़ों से बानी साड़ी पहनना एक मुश्किल काम होता है, क्योंकि उनमें पसीना आता रहता है। ऐसे में इस मौसम के अनुकूल खूबसूरत साड़ी का विकल्प है ऑर्गेंजा साड़ी। यह टिशू या ऑर्गेंजा कपड़े से बनी होती है, जो बेहद पतला और हवादार होता है। ऑर्गेंजा साड़ी कई तरह के फूलों वाले और अन्य सुंदर प्रिंट में मिलती है। आप इसपर v-नेक, बोट-नेक या स्वीट हार्ट नेक वाला ब्लाउज और मोती वाले जेवर पहनें।

#2

शरारा सूट 

अगर आप सभी लड़कियों की तरह साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तो शरारा सूट को अपनाएं। महिलाओं के बीच बीते कुछ सालों से ये सूट बेहद मशहूर है। वैसे तो शरारा सूट कई अलग-अलग किस्म में मिलता है, लेकिन इनमें से सबसे खूबसूरत लगता है शार्ट कुर्ती वाला शरारा। आप किसी हल्के रंग का स्लीवलेस शरारा पहनकर उसपर बड़े झुमके और जूतियां पहनें। गर्मी के मौसम में रहने वाला है इन फैशन ट्रेंड्स का बोल बाला।

#3

जंपसूट 

अगर आप अपनी फेयरवेल पार्टी में कुछ इंडो-वेस्टर्न पहनना चाहती हैं तो जंपसूट को चुनें। ये ऑउटफिट आपको कम मेहनत में खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। आप जंपसूट पहनकर आरामदायक महसूस करेंगी और आसानी से नाच भी सकेंगी। पारंपरिक कढ़ाई वाला जंपसूट पहनें और उसके ऊपर से सुंदर सी एम्ब्रोइडरी वाली कोटी स्टाइल करें। आप इस ऑउटफिट पर अपने बालों का जूड़ा बनाएं और चोकर वाला हार पहनें। हर महिला की अलमारी में होने चाहिए ये काले रंग के कपड़े।

#4

अनारकली सूट 

एक बार फिर अनारकली सूट महिलाओं के फैशन रुझानों में शानदार वापसी कर रहा है। इसे पहनकर आप आरामदायक और शाही महसूस करेंगी। गोल गले और सुंदर कढ़ाई वाला अनारकली सूट पहनें और उसपर बड़े ऑक्सीडाइज्ड झुमके स्टाइल करें। इन दिनों लैवेंडर, सफेद, नारंगी और पीच रंग के सूट बेहद चलन में हैं। इस ऑउटफिट के साथ लंबी हील्स पहनें और बालों को खुला रखें। आप गर्मी में सुंदर दिखने के लिए इन कलर-कॉम्बिनेशन के कपड़े पहन सकती हैं।

#5

 सैटिन ड्रेस

अगर आप उन लड़कियों में से हैं, जिन्हें पारंपरिक कपड़े पहनना कम पसंद होता है तो आप सैटिन ड्रेस पहन सकती हैं। सैटिन कपड़े से बनी लंबी और शरीर पर चिपकी हुई ड्रेस बेहद एलिगेंट लुक देती है। आप लाल, नीले, हरे और काले रंगों में से चुनकर सैटिन ड्रेस पहनें। इसपर बालों को खुला रखें और बेहद पतली सोने की चेन पहनें। साथ ही आप इस ड्रेस के साथ गोल्डन रंग की घड़ी और छोटी पश्चिमी बालियां स्टाइल करें।