गर्मी के मौसम में रहेगा इन फैशन ट्रेंड्स का बोलबाला, अपनाने से दिखेंगी खूबसूरत
क्या है खबर?
गर्मी का मौसम आते ही ऐसे कपड़े पहनने का मन करता है, जो आरामदायक होने के साथ ही स्टाइलिश भी हों। फैशन ट्रेंड हर मौसम में बदलते हैं और उनके अनुसार ही आपको अपनी अलमारी में कपड़े शामिल करने चाहिए।
गर्मी में कॉटन जैसे हवादार कपड़ों का चुनाव करके आप ठंडक महसूस करेंगी और खूबसूरत नजर आएंगी।
फैशन टिप्स के मुताबिक, आपको गर्मीं में सुंदर दिखने के लिए इस साल इन 5 तरह के कपड़े पहनने चाहिए।
#1
फूलों वाले प्रिंट
वसंत और गर्मी के मौसम में चारों तरफ सुंदर फूल खिलते हैं। इन फूलों वाले प्रिंट के कपड़े गर्मियों में बेहद आकर्षक दिखते हैं।
कॉटन या लिनन से बने फूलों के प्रिंट वाले टॉप को आरामदायक चौड़े पैरों वाली पैंट के साथ पहनें। आप किसी एक रंग वाले टॉप को फ्लॉरल प्रिंट वाली स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसके अलावा, फूलों वाले प्रिंट की ड्रेस भी आप पर खूब जंचेगी।
#2
शॉर्ट्स
गर्मी के मौसम में महिलाओं को शॉर्ट्स पहनना बेहद पसंद होता है। इन्हें पहनने से पैरों में हवा लगती रहती है और गर्मी का एहसास नहीं होता।
आजकल बाजार में हल्के कपड़ों से बने शॉर्ट्स मिलते हैं, जो हवादार होते हैं। आप उनका चुनाव करके गर्मी में सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं। आप शर्ट, कुर्ती या टॉप को शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं।
अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए अपनाएं लोकप्रिय बो ट्रेंड।
#3
स्कर्ट
एक बार फिर से स्कर्ट का चलन वापस आ गया है। इस साल की गर्मी में महिलायें सुंदर दिखने के लिए लंबी स्कर्ट पहन सकती हैं।
एक नए फैशन के रुझान 'कॉटेज कोर' ने लंबी, हवादार स्कर्ट्स लो ट्रेंड में लाया है। आप क्रॉप टॉप पहन कर उस पर लंबी स्कर्ट पहन सकती हैं।
इसके अलावा गर्मियों में शार्ट स्कर्ट्स का भी बोलबाला रहता है। स्लीवलेस टॉप के साथ शार्ट स्कर्ट पहनने से आप शानदार नजर आएंगी।
#4
ओवरसाइज टी-शर्ट
पिछले कुछ सालों से महिलायें ओवरसाइज टी-शर्ट्स को बेहद पसंद कर रही हैं। इस साधारण-से कपड़े को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है, जिससे आपका लुक हर बार नया नजर आएगा।
ओवरसाइज टी-शर्ट ढीली-ढाली और बेहद आरामदायक होती हैं। आप इन्हें चौड़े पैर वाली जींस या पैंट के साथ पहनकर खूबसूरत दिखेंगी। साथ ही आप ओवरसाइज टी-शर्ट को शॉर्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं।
#5
शॉर्ट कुर्ती
अगर आपको पश्चिमी कपड़े पहनना पसंद नहीं है या आप भारतीय पारंपरिक कपड़ों की शौकीन हैं तो शॉर्ट कुर्तियों का चुनाव करें। शॉर्ट कुर्ती साधारण कुर्तियों से लंबाई में छोटी होती हैं।
इन्हें गर्मियों में पहनने से आपको गर्मी नहीं लगेगी और आप खूबसूरत भी दिख सकेंगी। अपनी शॉर्ट कुर्ती को डेनिम जींस या पैंट के साथ पहनें।
अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए आप बड़े झुमके और चूड़ियां पहन सकती हैं।