हर महिला की अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंग के कपड़े, मिलता है शानदार लुक
हर महिला को काले रंग के कपड़े पहनना बेहद पसंद होता है। चाहे गोरी हो या सावली, हर रंगत वाली महिला पर काले कपड़े फबते हैं। इस रंग के कपड़े कभी फैशन रुझानों से बाहर नहीं होते और एक खूबसूरत लुक देते हैं। चाहे पार्टी में जाना हो या दोस्तों के साथ लंच करना हो, हर महिला की अलमारी में ये 5 तरह के काले रंग के कपड़े जरूर होने चाहिए। इनके जरिए आप सबसे अलग और सुंदर नजर आएंगी।
काले रंग की शॉर्ट ड्रेस
काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनकर हर महिला शाही दिख सकती है। 'लिटिल ब्लैक ड्रेस' एक बेहद लोकप्रिय ऑउटफिट है, जिसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर कोको शनैल ने 1920 में डिजाइन किया था। यह एक ऐसा कपड़ा है, जिसे आप अवसर के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं। काली ड्रेस के साथ मोतियों वाला हार और लाल रंग की लिपस्टिक खूब जचेगी। गर्मी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए आप ये कलर कॉम्बिनेशन के कपड़े पहन सकती हैं।
फुल लेंथ वाली काली ड्रेस
इन दिनों महिलाओं के बीच बॉडीकॉन ड्रेस की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ये ऐसी ड्रेस होती हैं, जो शरीर पर चिपकी हुई होती हैं। आप सुंदर दिखने के लिए काले रंग की फुल लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस पहनने पर विचार करें। इससे आपको एक शाही लुक मिलेगा और आप सबसे एलिगेंट नजर आएंगी। इसे स्टाइल करने के लिए लंबी हील पहनें और बोल्ड आई मेकअप लगाएं। आप इस ड्रेस पर गोल्डन रंग के कड़े और हार भी पहन सकती हैं।
काली साड़ी
काली साड़ी पहनना कभी गलत निर्णय नहीं हो सकता। काली साड़ी, चाहे पारंपरिक हो या आधुनिक, सभी अवसरों पर अच्छी लगती है। इसे आप पार्टियों, शादियों और फेयरवेल आदि में पहनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। अपनी काली साड़ी के साथ बड़े झुमके और चूड़ियां पहनें। दिन के वक्त इस पर हल्का न्यूड लिपस्टिक वाला मेकअप लगाएं और शाम के समय स्मोकी आई लुक कैरी करें। गर्मी के मौसम में रहेगा इन फैशन ट्रेंड्स का बोल बाला।
काली टी-शर्ट
अगर आप कम मेहनत करके सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो काले रंग की टी-शर्ट जरूर खरीदें। आपकी अलमारी में काले रंग की एक प्लेन टी-शर्ट, एक ओवर-साइज्ड टी-शर्ट, एक लंबी बाजू वाला टॉप और एक पार्टी में पहनने लायक टॉप होना चाहिए। अपनी ओवर-साइज्ड टी-शर्ट को चौड़े पैरों वाली जींस के साथ पहनें और प्लेन टी-शर्ट को शॉर्ट्स के साथ स्टाइल करें। यह ऑउटफिट रोजाना पहनने के लिए बढ़िया रहेंगे।
काली कुर्ती
अगर आपको पारंपरिक कपड़े पहनना पसंद है तो काले रंग की कुर्ती आपके लिए बढ़िया रहेगी। इन दिनों लखनऊ की चिकनकारी कुर्तियां बेहद मशहूर हैं, जिन्हें आप कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। गर्मी के मौसम में कॉटन जैसे आरामदायक कपड़ों से बनी काली कुर्तियां खरीदें। इन्हें आप वाइड लेग जींस, लेगिंग और प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। अपनी कुर्ती पर ऑक्सीडाइज्ड झुमके, कड़े और चोकर पहनें और हल्का मेकअप करें।