
बड़े काम आ सकते हैं चमेली के तेल से जुड़े ये बेहतरीन हैक्स
क्या है खबर?
काफी समय से चमेली के तेल का इस्तेमाल कई तरह की स्वास्थ्य और त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता आ रहा है।
हालांकि, आप चाहें तो अपने रोजमर्रा के कई कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल आप अपने कपड़ों को फ्रेश बनाए रखने से लेकर हाथ से पेंट साफ करने आदि के लिए कर सकते हैं।
आइए आज आपको चमेली के तेल से जुड़े कुछ अद्भुत हैक्स के बारे में बताते हैं।
#1
रूम फ्रेशनर बनाएं
कई लोग अपने घर को महकाने के लिए तरह-तरह के रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये रूम फ्रेशनर काफी महंगे होते हैं और इनकी आर्टिफीशियल खुशबू स्वास्थ्य के हानिकारक भी साबित हो सकती है।
इससे बचने के लिए आप चमेली के तेल से एक सस्ता और सुरक्षित रूम फ्रेशनर बना सकते हैं।
इसके लिए एक स्प्रे बोतल को पानी से भरकर उसमें एक बड़ी चम्मच चमेली का तेल मिलाएं और इसे बतौर रूम फ्रेशनर इस्तेमाल करें।
#2
कपड़ों की बदबू को दूर करने में है मददगार
अक्सर कपड़े गीले रह जाने पर उनमें से बदबू आने लगती है और इसे आसानी से दूर करने के लिए चमेली के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए ठंडे पानी में थोड़ा सा चमेली का तेल मिलाकर वाशिंग मशीन में डाल दें।
अगर आप कपड़ों को हाथ से धो रहे हैं तो उनकी बदबू को आसानी से दूर करने के लिए कपड़े धोने वाली बाल्टी में चमेली के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं।
#3
हाथों से पेंट हटाने में है कारगर
अगर किसी कारणवश आपके हाथों पर पेंट लग जाता है तो इसे साफ करने के लिए भी चमेली के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए सबसे पहले अपने हाथों पर थोड़ा सा चमेली का तेल रगड़ें और इसे कम से कम पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें। यकीनन ऐसा करने से हाथों पर लगा पेंट तुरंत हट जाएगा।
#4
घर की साफ-सफाई के लिए करें इस्तेमाल
चमेली का तेल एंटी-माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है।
सफाई के लिए चमेली के तेल की चार-पांच बूंदों को आधे कप सफेद सिरके के साथ मिलाकर एक घोल तैयार कर लें।
इसके बाद इस घोल का इस्तेमाल कपड़ों से लेकर बर्तनों तक को साफ करने के लिए करें। इसके अलावा, आप चमेली के तेल की कुछ बूदों को पोंछे के पानी में मिलाकर इससे पोंछा लगा सकते हैं।