नए साल पर शोर-शराबे से रहना चाहते हैं दूर? इन 5 ऑफबीट जगहों की करें यात्रा
नए साल में कई लंबे सप्ताहांत आने वाले हैं। ऐसे में आपको व्यस्त जीवन और काम से थोड़ा ब्रेक लेकर भीड़भाड़ से दूर कहीं घूमने की योजना बनानी चाहिए। आरामदायक छुट्टियों के लिए भारत में कई ऑफबीट पर्यटक स्थल हैं, जहां जाकर आप शांति और तनाव मुक्त महसूस कर सकते हैं। आइये आज ट्रेवल टिप्स में घूमने योग्य 5 शांतिपूर्ण जगहों के बारे में जानते हैं। यकीनन इन जगहों की यात्रा आपके लिए यादगार रहेगी।
लोलेगांव
पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में बसा लोलेगांव एक बेहतरीन ऑफबीट पर्यटन स्थल है। इस जगह की यात्रा के दौरान आप हिमालय के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते, घने जंगलों में आराम से सैर कर सकते और शांति का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए हलचल भरी जगहों से दूर रहकर आप लोलेगांव जैसी शांतिपूर्ण जगह जाने की योजना बना सकते हैं।
गोकर्ण
सर्दियों में अक्सर लोग ऐसी जगहें जाते हैं, जहां वे बर्फीले दृश्यों का आनंद ले सकें, लेकिन इस बार कुछ अलग करने पर विचार करें। यात्रा के लिए इस बार समुद्र तटों की यात्रा करें और इसके लिए कर्नाटक के गोकर्ण जाएं। नए साल की छुट्टियों के लिए यह जगह उपयुक्त है क्योंकि आप यहां सुकून के पल बिता सकते हैं। आप भीड़भाड़ से दूर यात्रा के लिए इन तटीय स्थलों को भी चुन सकते हैं।
डॉकी
व्यस्त जीवन से छुट्टी लेकर आपको मेघालय में स्थित डॉकी की ओर भी रुख जरूर करना चाहिए। साफ नदियां और हरियाली से घिरी इस जगह की यात्रा करके आप बहुत ही शांत और आरामदायक महसूस करेंगे। यहां पर आप कयाकिंग, बोटिंग, स्नोर्कलिंग और क्लिफ जंपिंग जैसे कई वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद भी ले सकते हैं। मेघालय में घूमने के समय इन चीजों का लुत्फ भी जरूर उठाएं। इससे आपकी यात्रा और ज्यादा यादगार बन जाएगी।
कच्छ का रण
गुजरात में कच्छ का रण यानी सफेद रेगिस्तान स्थित है, जो बेहद खूबसूरत गंतव्य है। कच्छ में देखने लायक कई जगहें हैं, जिसमें कच्छ का सफेद रण पर्यटकों को खूब लुभाता है, इसलिए आपको यहां जरूर जाना चाहिए। सर्दियों के दौरान यहां जाने का सही समय अक्टूबर से फरवरी का है क्योंकि इस समय आप कच्छ के उत्सव का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गुजरात में स्थित ये स्थल भी घूमने योग्य हैं।
खोनोमा
नागालैंड में स्थित खोनोमा को एशिया का सबसे पहला हरा-भरा गांव घोषित किया गया है। यहां 100 से ज्यादा अलग-अलग प्रजाति के लोग रहते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यह पूरी जगह घूमने के लिए बेहतरीन है। आप यहां आकर बेहद सरल और शांति से अपनों के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं। नागालैंड के इन पर्यटन स्थलों की भी यात्रा करें।