सिर में नींबू लगाने से दूर हो सकती हैं कई समस्याएं, जानिए इसके इस्तेमाल का तरीका
मानसून के दौरान बालों में खुजली, संक्रमण और झड़ने जैसी समस्याएं होना आम बात है, लेकिन इनके कारण असहज महसूस होने के साथ-साथ तनाव बढ़ जाता है। ऐसे में बाजार से महंगे-महंगे उत्पादों को खरीदने की बजाय नींबू का इस्तेमाल करें क्योंकि यह साइट्रिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे यौगिकों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं कि नींबू से कौन-कौन सी समस्याएं दूर हो सकती हैं और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाए।
डैंड्रफ से मिल सकता है छुटकारा
बालों में नींबू का रस लगाने से डैंड्रफ कम हो सकता है। इसके एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल तत्व डैंड्रफ पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं। अगर आपके बालों पर परतदार पपड़ी बन जाए तो नींबू रगड़ने से इसे कम किया जा सकता है। इससे आपको डैंड्रफ की समस्या और इसके कारण लगातार होने वाली खुजली से काफी राहत मिल सकती है। यहां जानिए डैंड्रफ के प्रकार और अन्य महत्वपूर्ण बातें।
बालों का झड़ना हो सकता है कम
नींबू के इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी कम हो सकता है। नींबू विटामिन-C का बेहतरीन स्त्रोत है, जो एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करके कमजोर बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। दरअसल, विटामिन-C बालों की जड़ों को मजबूत कर सकता है, जिससे उनका झड़ना कम हो सकता है। यहां जानिए प्रदूषण के कारण बालों का झड़ना रोकने के लिए इन 5 तरीकों को अपनाएं।
बालों से प्रदूषण कण और अन्य अशुद्धियां होंगी दूर
नींबू का रस स्कैल्प को साफ रखने में भी सहयोग प्रदान कर सकता है। नींबू के रस में प्राकृतिक सफाई एजेंट होते हैं, जो सिर में जमा अतिरिक्त तेल, गंदगी, प्रदूषण कण और संक्रमण को दूर कर सकते हैं। बालों में नींबू का रस लगाने से बाल मुलायम और तरोताजा रहते हैं। इससे बालों में लंबे समय तक चमक भी बरकरार रहती है। यहां जानिए बदलते मौसम में बालों के झड़ने का कारण बनने वाली गलतियां।
स्कैल्प को पोषित करने में है कारगर
नींबू के रस में प्राकृतिक एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो स्कैल्प की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। नींबू का रस लगाने से स्कैल्प का pH स्तर संतुलित रह सकता है। इससे सिर का रूखापन भी दूर होगा और तैलीय प्रभाव भी नियंत्रित रहेगा ताकि स्कैल्प ठीक से हाइड्रेट रहे। नींबू का रस लगाने सिर का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो सकता है। यहां जानिए सिर पर नींबू का विभिन्न तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके।
सिर पर नींबू का इस्तेमाल कैसे करें?
नींबू के रस का इस्तेमाल सिर पर विभिन्न तरह से किया जा सकता है। लाभ के लिए आप चाहें तो आधे नींबू के रस को निचोड़कर एक बड़ी चम्मच पानी के साथ मिलाएं, फिर इसे बालों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके अतिरिक्त आप नींबू के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या आप जिस भी तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं, उसमें नींबू का रस मिलाकर उसे सिर पर लगाएं।