नींबू को इन तरीकों से अपनी हेयर केयर रूटीन में करें शामिल, मिलेंगे कई फायदे
नींबू का इस्तेमाल सिर्फ स्वास्थ्य और त्वचा संबंधित लाभों तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह बालों को खूबसूरत बनाने और पोषित करने का भी काम कर सकता है। दरअसल, नींबू विटामिन-C और कई तरह के मिनरल्स मौजूद हैं, जो स्कैल्प और बालों के लिए लाभदायक हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि नींबू को किन तरीकों से हेयर केयर रूटीन में शामिल करके आप इसके भरपूर फायदे पा सकते हैं।
सिर धोने के लिए करें इस्तेमाल
नींबू का इस्तेमाल पुराने समय से ही बालों को धोने के लिए किया जाता आ रहा है। इसे सिर में लगाने से स्कैल्प और बाल स्वस्थ रहते हैं। इसलिए जब भी शैंपू खत्म हो जाए तो एक कटोरी में अपने बालों की लंबाई के अनुसार मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस और एक चौथाई कप दही मिलाएं। अब इसे स्कैल्प पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सिर को पानी से धो लें।
हेयर मीस्ट बनाएं
नींबू हेयर मीस्ट बालों को मजबूती देने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले 500ml पानी में तीन से चार बड़ी चम्मच नींबू का रस मिलाएं, फिर इसमें 15ml चावल का पानी और 10g ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को दो घंटे के लिए फ्रिज में रखें। इसके बाद इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल मे भरकर इसका इस्तेमाल हेयर मीस्ट के तौर पर करें।
सिर की खुजली करें दूर
साइट्रिक एसिड से भरपूर नींबू बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करके झड़ने से रोकने में मदद कर सकता है। इसके अतिरिक्त, यह सिर की खुजली से राहत दिलाने में भी कारगर है। लाभ के लिए सबसे पहले एक नींबू के रस को जैतून के तेल के साथ अच्छी तरह मिलाएं, फिर इस मिश्रण को कुछ दिनों के लिए धूप में रखें। अब इस मिश्रण को एक बोतल में भर लें, फिर इसका इस्तेमाल करें।
बालों को डिटॉक्स करने में है सहायक
नींबू में कई ऐसे गुण शामिल हैं, जो बालों को कई समस्याओं से राहत दिलाकर उन्हें स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। बालों को डिटॉक्स करने के लिए पहले एक कटोरी में दो-तीन बड़ी चम्मच नींबू का रस और पानी मिलाएं। अब अपने बालों में इस मिश्रण को लगाएं और इसे कम से कम आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। इसके बाद स्कैल्प की मसाज करें, फिर सिर को धो लें।