जैसलमेर घूमने जा रहे हैं तो इन चीजों का जरूर उठाएं लुत्फ
भारत के पश्चिमी राज्य राजस्थान में स्थित जैसलमेर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। जैसलमेर के बीचों-बीच स्थित थार रेगिस्तान पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां की रेत पर आप ट्रैक्टर बाइक की सवारी कर सकते हैं और अपनी यात्रा को मजेदार बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कई ऐसी गतिविधियां हैं, जिनसे आपकी जैसलमेर की यात्रा काफी मनोरंजक बन सकती है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ही गतिविधियों के बारे में बताते हैं।
रेगिस्तान की सफारी
अगर आप जैसलमेर घूमने जा रहे हैं तो एक बारी वहां के रेगिस्तान की सफारी करने का विचार जरूर बनाएं क्योंकि जैसलमेर अपनी सुनहरी रेत के साथ और अधिक सुंदर दिखाई देता है। अभी ठंड का मौसम है तो रेगिस्तान की सफारी का लुत्फ उठाने के लिए सुबह से दोपहर तक का समय बेहतरीन है। आप चाहें तो यहां कैमल सफारी और जीप सफारी के जरिये रेगिस्तान में घूम सकते हैं।
लोकल बाजारों में शॉपिंग
जैसलमेर घूमने जाए तो वहां के लोकल बाजारों की ओर रूख जरूर करें क्योंकि वहां खूबसूरत राजस्थानी कपड़े, बलुआ पत्थर के शोपीस, स्थानीय हस्तशिल्प और आभूषण दुनिया भर के लोगों के बीच बहुत मशहूर हैं। बेहतर होगा कि आप जैसलमेर के सबसे पुराने पंसारी बाजार का भ्रमण करें। वहीं, आप चाहें तो यहां के सदर बाजार, भाटिया बाजार और मानक चौक के बाजार आदि से भी कुछ शॉपिंग कर सकते हैं।
पैरामोटरिंग करें
एडवेंचर ट्रैवलिंग बेहद ही मजेदार यात्रा है, जो पिछले कुछ सालों से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और अगर आप भी किसी एडवेंचर गतिविधि का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए भी जैसलमेर बेहतरीन विकल्प है। जैसलमेर के सैम सैंड ड्यून्स में पैरामोटरिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। हर मौसम में यहां एडवेंचर के शौकीनों का तांता सा लग जाता है। यह स्थल रोमांचक अनुभवों के साथ शानदार दृश्य प्रदान करने का काम करता है।
राजस्थानी थाली का लें आनंद
राजस्थान का खाना न सिर्फ राजस्थान में बल्कि पूरे भारत में मशहूर है। राजस्थान के खाने की सबसे खास बात ये है कि यहां पर खाना खड़े मसालों में पकाया जाता है, जिसके कारण खाना स्वाद और खुशबु से भरपूर हो जाता है। अगर आपको राजस्थानी जायके का स्वाद लेना है तो जैसलमेर की सैर के दौरान राजस्थानी थाली का स्वाद जरूर चखें। आपको राजस्थानी थाली में गट्टे की सब्ज़ी, केर संगरी, कचौरी, दाल बाटी चूरमा और घेवर जरूर मिलेगा।