आपके कई कामों को आसान बना देंगे आटे के चोकर से जुड़े ये हैक्स
अगर डाइट में आटे के चोकर को शामिल किया जाए तो इससे बहुत स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं, लेकिन कई लोग इस बात से अनजान हैं और इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको बता दें कि इस चोकर की मदद से आप अपने घर के कई कामों को चंद मिनटों में आसान बना सकते हैं। चलिए फिर एक नजर आटे के चोकर के कुछ बेहतरीन हैक्स पर डालते हैं।
चींटियों से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके घर में बहुत ज्यादा चीटियां हो गई हैं तो उन्हें घर से भगाने के लिए आप आटे के चोकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस जहां आपको चींटियां दिखें वहां आटे के चोकर से एक लाइन बना दें। ऐसा करने से कुछ ही समय में चींटियां उस स्थान से भाग जाती हैं, जहां आटे का चोकर डाला जाता है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि चींटियों को आटे के चोकर की महक न पसंद होती।
स्टेनलेस स्टील बर्तनों की करें सफाई
घर में स्टेनलेस स्टील के जितने भी बर्तन है उसे साफ करने या फिर चमक लौटाने के लिए आप आटे के चोकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में दो कप आटे के चोकर के साथ दो से तीन चम्मच डिटर्जेंट पाउडर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण से स्टेनलेस स्टील के बर्तन की सफाई करें। इससे आपकी रसोई में मौजूद स्टेनलेस स्टील के बर्तन एकदम नए जैसे लगने लगेंगे।
तांबे की चीजों को बनाए नए जैसा
अगर आपके घर में तांबे की चीजें हैं तो उनकी सफाई करने के लिए भी आप आटे के चोकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच आटे का चोकर, डेढ़ चम्मच सिरका और दो चम्मच नमक अच्छे से मिलाएं, फिर इस मिश्रण को तांबे की चीजों पर लगाकर कुछ मिनट ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद चीजों को गर्म पानी से धो दें। ऐसा करने से तांबे की चीजें बिल्कुल नई जैसी लगेंगी।
प्लेइंग कार्ड्स को साफ करने के आएगा काम
अगर आपके पास काफी पुराने कार्ड्स का एक ऐसा बंडल रखा हुआ है, जिसकी चमक कम होने लगी है तो उसे साफ करने के लिए आप आटे के चोकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक मुट्ठी आटे के चोकर के साथ कार्ड्स को एक जिपर बैग में डालकर अच्छे से हिलाएं, फिर बैग से कार्ड निकालें और उन्हें किसी कपड़े से पोंछे। आटे का चोकर नमी, तेल अवशेषों और जमी हुई धूल को सोखने में मदद करता है।