अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये कार्य कर इसे बनाएं यादगार और सार्थक
दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं के अधिकारों और समानता का प्रतीक है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल 'इम्ब्रेस इक्वैलिटी' अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है। यदि आप इस दिन को ऑफिस या निजी तौर पर मनाने का विचार बना रहे हैं तो आप नीचे लिखे 5 तरीकों को आजमा सकते हैं।
अपनी स्टोरी शेयर करें
आजकल सोशल मीडिया की ताकत से हर कोई वाकिफ है। ऐसे में अपने जीवन से जुड़ा कोई भी ऐसा किस्सा साझा करें, जिससे दूसरी महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। यह किस्सा टेक्स्ट, फोटो या वीडियो जैसे किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है। ऐसा करते वक्त आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि समाज में स्टोरी का सकारात्मक संदेश जाना चाहिए क्योंकि आपकी स्टोरी किसी दूसरी महिला के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
महिलाओं के बिजनेस का समर्थन करें
यदि महिलाओं को मजबूत बनाना है तो सिर्फ नारेबाजी से काम नहीं चलने वाला है। इसके लिए आपको महिलाओं द्वारा शुरू किए गए उनके बिजनेस का समर्थन करना चाहिए। जरूरी नहीं है उनका बिजनेस बहुत बड़ा हो। कपड़ा सिलने वाली आंटी हों या सब्जी बेचने वाली दादी, यदि आपको इनके काम में ईमानदारी झलकती है तो सोशल मीडिया पर दोस्तों को उनके बारे में जरूर बताएं। इससे उन्हें अन्य लोगों का समर्थन मिलेगा।
ऑफिस में थीम और ड्रेस कोड सेट करें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए ऑफिस में एक थीम सेट करें और इस दिन एक खास ड्रेस कोड रखें। इसके लिए बैंगनी रंग चुना जा सकता है क्योंकि यह शक्ति, न्याय और गरिमा का प्रतीक है। इसके अलावा थोड़ा सा समय निकालकर सभी लोग अपने-अपने अंदाज में महिलाओं को फूल और शुभकामना संदेश दें। ऐसा करते वक्त इसका वीडियो जरूर शूट करें ताकि बाद में आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकें।
दान अभियान का करें आयोजन
सामाजिक कार्य या महिलाओं के लिए कुछ बहुत दान करना सबसे बेहतरीन और सार्थक विचारों में से एक है। इस मौके पर आप युवा लड़कियों को शिक्षित करने, महिलाओं के स्वास्थ्य मुद्दों को संबोधित करने और जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए दान अभियान आयोजित कर सकते हैं। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया की मदद लें और राशि जमाकर जरूरतमंद महिलाओं की मदद करें।
रचनात्मक धन्यवाद वीडियो बनाएं
इस खास मौके पर घर या ऑफिस में काम रहीं महिलाओं के लिए रचनात्मक धन्यवाद वीडियो बनाएं और उनके साथ शेयर करें। ऐसा करने से लगेगा कि आप उनके द्वारा किए गए काम पर ध्यान देते हैं और उनकी सराहना करते हैं। कुछ लोगों को यह भले ही नॉर्मल लग सकता है, लेकिन इस एक वीडियो से आपकी करीबी महिलाओं का दिन बन सकता है और वह स्पेशल महसूस कर सकती हैं।