
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: इन टिप्स की मदद से अपनी करीबी महिलाओं के दिन को बनाएं यादगार
क्या है खबर?
आज की नारी घर की जिम्मेदारियां संभालने के अलावा हर क्षेत्र में अपने हुनर का परचम लहरा रही है। इस कारण नारीत्व का जश्न मनाने के लिए दुनियाभर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप मनाया जाता है।
ऐसे में इस खास मौके पर महिलाओं के प्रति अपने प्यार और स्नेह को व्यक्त करने के लिए कुछ स्पेशल करना चाहिए।
आइए आज हम आपको इस मौके पर महिलाओं को खुश करने के 5 तरीके बताते हैं।
#1
महिलाओं को दें ये उपहार
घर की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उपहार हमेशा से एक अच्छा विकल्प है।
इस महिला दिवस पर अपनी मां, बहन और पार्टनर के दिन की शुरुआत उन्हें ऐसा उपहार देकर करें, जो उनकी मुस्कान को और बढ़ा दे।
इसके लिए आप खुद से कोई उपहार तैयार कर सकते हैं या फिर इस दिन को यादगार बनाने के लिए उन्हें कुछ उपयोगी चीज खरीदकर भी दे सकते हैं।
#2
बाहर घुमाने के लिए ले जाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वाले दिन को खास बनाने के लिए घर की महिलाओं के साथ घूमने का प्लान बनाया जा सकता है।
इसके लिए मौसम को देखते हुए ऐसी जगह का चयन करें, जो बेहद आरामदायक हो।
आप चाहें तो कसौली, डलहौजी, मनाली और दार्जिलिंग जैसी पहाड़ों वाली जगह जा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपका बजट कम है तो घर के आस-पास ही किसी अच्छी सी जगह का चयन करें।
#3
पार्टी का आयोजन करें
इस खास मौके पर अपनी मां, पत्नी या बहन के लिए घर पर पार्टी का आयोजन करना भी एक अच्छा विचार है। इस पार्टी में उनकी सहेलियों और परिवार की अन्य महिलाओं को भी शामिल करें।
ऐसा करने से वह अपने गैंग के साथ एक अच्छा वक्त बिता पाएंगी और पार्टी कर सकेंगी। इससे उन्हें दिनभर के काम-काज से थोड़ा हल्का महसूस होगा। इसके अलावा आपके द्वारा की गई इस कोशिश से वह स्पेशल महसूस कर सकेंगी।
#4
इस तरह बिताएं वक्त
पुरुष ज्यादातर समय अपने दोस्तों के साथ या ऑफिस में ही बिताते हैं, इस वजह से वह घर पर कम समय दे पाते हैं। ऐसे में इस मौके पर सभी काम-काज से छुट्टी लेकर घर की महिलाओं के साथ वक्त बिताना और उनके काम में थोड़ी बहुत मदद करना एक अच्छा विकल्प है।
इसके अलावा शाम के समय उन्हें शॉपिंग कराने और रेस्टोरेंट में खाना खिलाने के लिए ले जाएं। इससे महिलाएं बहुत खुश और स्पेशल महसूस करेंगी।
#5
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
इस दिन जरूरी नहीं है आप महिलाओं को महंगे गिफ्ट्स दें। यदि आप उन्हें कुछ छोटे-छोटे गिफ्ट्स देंगे तो भी वह आपके द्वारा की गई कोशिश देखकर खुश होंगी। ऐसे में आप महिला दिवस पर कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं।
इसमें चॉकलेट्स से लेकर स्पेशल नोट्स तक कुछ भी शामिल हो सकता है। आप चाहें तो महिलाओं को एक अच्छा सा कस्टमाइज्ड कॉफी मग भी दे सकते हैं। यह आपके लिए एक बजट फ्रेंडली गिफ्ट रहेगा।