Page Loader
गर्मियों के दौरान अपने कुत्ते को दें ये 5 शाकाहारी ट्रीट
गर्मियों में कुत्ते को दें ये शाकाहारी ट्रीट

गर्मियों के दौरान अपने कुत्ते को दें ये 5 शाकाहारी ट्रीट

लेखन अंजली
May 17, 2023
09:18 pm

क्या है खबर?

गर्मी के मौसम में कुत्तों को अधिक प्यास लगना सामान्य बात है, लेकिन बहुत ज्यादा पानी पीने से उन्हें उल्टी, सूजन और फेफड़ों में पानी भरने जैसी परेशानी होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अपने कुत्ते को हाइड्रेटिंग खाद्य पदार्थों का सेवन कराने के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी भी पिलाएं। आप गर्मियों में हाइड्रेटिंग चीजों के तौर पर अपने कुत्ते को ये 5 शाकाहारी ट्रीट खाने को दे सकते हैं।

#1

फ्रोजन तरबूज

तरबूज गर्मियों में आने वाला स्वास्थ्यवर्धक फल है और इसका सेवन कुत्तों के लिए भी लाभदायक है। बस कुत्ते को यह खिलाने से पहले तरबूज के बीज निलाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फ्रीजर में रख दें। जब तरबूज जम जाए तो इसे धीरे-धीरे अपने कुत्ते को खिलाएं। यह स्वादिष्ट ट्रीट उसे हाइड्रेट रखने में बहुत मदद करेगी और कई तरह के अन्य स्वास्थ्य लाभ देने में भी सहायता करेगी।

#2

पीनट बटर और केले की पॉप्सिकल

पीनट बटर में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन-B और विटामिन-E पाया जाता है, जबकि केले में पोटेशियम होता है। पीनट बटर और केले की पॉप्सिकल बनाने के लिए सबसे पहले केले को छीलें और फिर इसे पीनट बटर में डूबोकर कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें। जब यह जम जाए तो अपने कुत्ते को इसका सेवन करवाएं। इससे उसके शरीर को काफी ठंडक मिलेगी।

#3

योगर्ट ड्रॉप्स

ग्रीक योगर्ट प्रोबायोटिक्स का एक बेहतरीन स्रोत है और इसका सेवन भी कुत्तों को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है। बस एक बेकिंग शीट पर योगर्ट की छोटी-छोटी बूंदें डालें और इसे कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें। योगर्ट की ये बूंदें न केवल एक स्वादिष्ट स्नैक हैं बल्कि स्वस्थ पाचन में भी मदद करती हैं। यकीनन यह ट्रीट आपके कुत्ते को बहुत पसंद आएगी।

#4

फ्रोजन सेब

'एन एप्पल ए डे कीप्स डॉक्टर्स अवे' यह कहावत सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि कुत्तों के लिए भी एकदम सही है। सेब में मौजूद पॉलीफेनोल्स, डाइटरी फाइबर, कैरोटीनॉयड आदि पोषक तत्व कुत्तों के लिए लाभकारी होते हैं। हालांकि, गर्मियों के दौरान सेब को ऐसे ही अपने कुत्ते को खाने के लिए न दें। इसकी जगह सेब को छिलकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ो में काटें और फिर इन्हें फ्रीजर में जमाने के बाद अपने कुत्ते को खिलाएं।

#5

स्ट्रॉबेरी कुल्फी

आप चाहें तो अपने कुत्ते को ट्रीट के तौर पर स्ट्रॉबेरी कुल्फी भी दे सकते हैं। इसके लिए ब्लेंडर में स्ट्रॉबेरी, नींबू का रस, कुछ तुलसी के पत्ते और शहद को डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। अब इस मिश्रण को कुल्फी के सांचे में भरकर फ्रिज में रख दें। इसके बाद सांचे को गर्म पानी में हल्का-सा डुबोकर कुल्फी को निकालकर कुत्ते को खिलाएं। आप चाहें तो कुल्फी की इन 5 रेसिपी को भी ट्राई कर सकते हैं।