रूखी त्वचा वाले भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह होगा नुकसान
अगर आपकी त्वचा रूखे प्रकार की है और कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने के बावजूद त्वचा हाइड्रेट या मॉइस्चराइज नहीं होती है तो इसके लिए प्रोडक्ट्स या घरेलू नुस्खे नहीं, बल्कि आप जिम्मेदार हैं। त्वचा की देखभाल से जुड़ी आपकी गलतियों के कारण ऐसा हो सकता है। आइए आज हम आपको पांच ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं, जो रूखी त्वचा को और रूखा बना सकती हैं।
जरूरत से ज्यादा चेहरा धोना
चेहरे को बार-बार साफ करने से त्वचा की सारी नमी चली जाती है, इसलिए अपने चेहरे को दिन में सिर्फ दो बार फेस क्लींजर से धोएं। अगर आपको दिन में कई बार अपना चेहरा धोने की आवश्यकता महसूस होती है तो बस सादे पानी के छींटे चेहरे पर मारें। इसके बाद चेहरे को तौलिया से पोंछकर इस पर मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजर के बाद अपने चेहरे पर विटामिन-C युक्त फेस सीरम लगाएं।
गलत फेस क्लींजर का इस्तेमाल करना
सभी क्लींजर हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं, इसलिए किसी भी फेस क्लींजर को विज्ञापन, सुंगध या फिर उसकी बनावट के आधार पर चुनना बंद करें। अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार सही फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें। रूखे प्रकार की त्वचा वालों के लिए क्रीम फेस क्लींजर का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि ये क्लींजर त्वचा की गहराई से सफाई करने के साथ ही इसे हाइड्रेट रखने में काफी मदद कर सकते हैं।
त्वचा को एक्सफोलिएट नहीं करना
एक्सफोलिएट मतलब स्क्रबिंग चेहरे से डेड स्किन सेल्स को दूर करने और असमान रंगत को ठीक करने में मदद कर सकती है, इसलिए स्क्रब से परहेज करना बंद करें। हालांकि, त्वचा पर जरूरत से ज्यादा स्क्रब भी न करें। इससे त्वचा के प्राकृतिक तेल को नुकसान पहुंच सकता है। हफ्ते में एक बार स्क्रब करना काफी है और इसके बाद अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।
मैट मेकअप करना
मैट मेकअप ट्रेंडिंग है, लेकिन अगर आपकी त्वचा रूखे प्रकार की है तो इससे बचें। दरअसल, इस मेकअप से अच्छा लुक नहीं मिल पाता और धीरे-धीरे त्वचा पर काफी रूखापन भी झलकता है। रूखी त्वचा वालों के लिए क्रीमी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना लाभदायक है ताकि त्वचा भी मॉइस्चराइज रहे और अच्छा लुक भी मिले। वहीं मेकअप बेस के लिए पहले प्राइमर, फिर हल्की कवरेज वाला फाउंडेशन और त्वचा की जरूरत के हिसाब से कंसीलर जरूर लगाएं।
लंबे समय तक वातानुकूलित वातावरण के संपर्क में रहना
अगर आप वातानुकूलित कमरे में बहुत समय बिताते हैं तो इससे आपकी रूखी त्वचा पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इससे निपटने के लिए हमेशा एक हाइड्रेटिंग फेशियल मिस्ट अपने पास रखें और समय-समय पर इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें। फेशियल मिस्ट त्वचा को तुरंत तरोताजा करने, हाइड्रेट रखने, सनबर्न से बचाने और अशुद्धियों को दूर करने में काफी मदद कर सकता है और आप इसका इस्तेमाल सुबह कभी भी कर सकते हैं।