त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए इस्तेमाल करें बेकिंग सोडा, मिलेंगे ये 5 लाभ
बेकिंग सोडा का कुकीज, केक और अन्य बेक्ड व्यंजनों में इस्तेमाल किया ही जाता है। इसके साथ ही यह त्वचा की देखभाल में भी बेहद फायदेमंद होता है। इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने से त्वचा की गंदगी खत्म करने, डेड सेल्स को साफ करने और टैनिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। इसे सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से भी जाना जाता है। आइए बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से त्वचा को मिलने वाले पांच लाभ जानते हैं।
मुंहासों से राहत दिलाने में है मददगार
बेकिंग सोडा एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जिनसे मुंहासों को कम करने और दर्द और सूजन से राहत पाने में मदद मिलती है। लाभ के लिए बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को नाक और उन जगहों पर मालिश करें, जहां ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और व्हाइटहेड्स हों। मालिश के दो-तीन मिनट बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं।
गले से पिगमेंटेशन को हटाने में है कारगर
बेकिंग सोडा एक तरह से स्किन लाइटनर की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से गले, कोहनी और घुटनों से पिगमेंटेशन और काले धब्बों को हटाने में और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद मिलती है। लाभ के लिए बेकिंग सोडा और पानी को एक साथ मिलाकर एक पतला पेस्ट बना लें। अब इसे अच्छी तरह से गले और अन्य जगहों पर 15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
त्वचा के बड़े और खुले रोमछिद्रों को करता है कम
बेकिंग सोडा त्वचा को स्क्रब करने में मदद करता है और त्वचा की गंदगी और डेड सेल्स को हटाता है। इससे त्वचा के बड़े और खुले रोमछिद्र कम होने लगते हैं। लाभ के लिए बेकिंग सोडा को एक कप पानी में मिलाएं। इसके बाद आप इसे टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले चेहरे को क्लीन्जर से धोएं और फिर बेकिंग सोडा के मिश्रण को चेहरे पर लगा लें।
होंठों को स्क्रब करने में भी है सहायक
यदि आपके होंठ हर समय सूखे, फटे और परतदार रहते हैं तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल जरूर करें। यह होंठों को स्क्रब करता है, जिससे होंठ मुलायम, चिकने और गुलाबी हो जाते हैं। लाभ के लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा और क्रीमी पेस्ट बना लें। इससे अपने होंठों पर दो से तीन मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें और फिर पानी से धो लें। इसके बाद होंठों पर लिप बाम लगाएं।
त्वचा को निखारने में करता है मदद
बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटिंग गुण से भरपूर होता है, जिससे त्वचा की गंदगी और डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। इससे त्वचा चिकनी और चमकदार होती है। लाभ के लिए बेकिंग सोडा और संतरे के रस को एक साथ मिलाएं और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें। इस पेस्ट में मौजूद संतरे का रस त्वचा के कोलेजन को बढ़ाने में मदद करेगा।