रोजाना लिपस्टिक लगाना है नुकसानदायक, हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं
क्या है खबर?
लिपस्टिक से पूरे मेकअप लुक में निखार आता है, लेकिन इसका लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बर्कले स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक अध्ययन के मुताबिक, अधिकांश लिप ग्लॉस और लिपस्टिक में क्रोमियम, सीसा, एल्यूमीनियम, कैडमियम और कई अन्य रसायन मौजूद होते हैं।
ऐसे में अगर महिलाएं इसे रोजाना लगाकर रखती हैं तो उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
#1
एलर्जी होने की बढ़ जाती है संभावना
लिपस्टिक का इस्तेमाल करते रहने से स्किन एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है।
एक शोध के मुताबिक, इसमें मौजूद रसायन जब मुंह के माध्यम से शरीर के अंदर पहुंचते हैं तो उससे एलर्जी हो सकती है। इसके कारण त्वचा पर खुजली, सूजन और लाल चकत्ते हो सकते हैं।
ऐसे में अच्छा रहेगा कि महिलाएं हमेशा हर्बल सामग्रियों से युक्त लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
#2
पेट संबंधी समस्याएं होने का बढ़ जाता है खतरा
लिपस्टिक के शरीर में जाने से पेट संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है।
एक शोध के अनुसार, लिपस्टिक में लेड नामक रसायन होता है, जो अगर मुंह के माध्यम से पेट तक पहुंचता है तो इसके कारण पेट दर्द, ऐंठन सहित किडनी और लिवर संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
लेड के अलावा अन्य रसायन भी पेट में पहुंचकर परेशानी पैदा कर सकते हैं।
#3
मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर
शायद आपको यकीन ना करें, लेकिन लिपस्टिक के लगातार इस्तेमाल से मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।
कई शोध से पता चला है कि लिपस्टिक में मौजूद लेड नामक रसायन न्यूरल डैमेज यानी दिमाग संबंधी नुकसान की वजह बन सकता है।
लेड के कारण कमजोर याददाश्त, नर्व ट्रांसमिशन का प्रभावित होना और एकाग्रता में कमी जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।
इसके अतिरिक्त लिपस्टिक में मौजूद कैडमियम नामक रसायन भी दिमाग के लिए हानिकारक है।
#4
हो सकता है कैंसर
लिपस्टिक में मौजूद अधिकांश तत्व कैंसरकारी प्रकृति के होते हैं। ऐसे में लिपस्टिक से कैंसर होने की संभावना अधिक होती है इसलिए हमेशा होंठों पर रसायन रहित उत्पादों का इस्तेमाल करें।
बता दें कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और यह शरीर में असमान्य तरीके से बढ़कर विभाजित हुई कोशिकाओं के कारण होती है।
अगर आप कैंसर से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो अपनी डाइट में इन 5 फलों को जरूर शामिल करें।
#5
होंठो और आंखों को भी होता है नुकसान
लिपस्टिक से होंठ सूख सकते हैं और फटने का कारण बन सकते हैं।
वैसे एक्सफोलिएशन और मॉइस्चराइजेशन जैसी नियमित होंठों की देखभाल के स्टेप का पालन न करने के कारण भी होंठ रूखे हो सकते हैं।
इसके अतिरिक्त कई महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल आंखों पर आईशैडो के तौर पर कर लेती हैं, लेकिन इसमें मौजूद रसायन आंख में जाकर जलन की वजह बन सकते हैं।
बाजार से खरीदने की जगह घर पर इन तरीकों से रसायन रहित लिपस्टिक बनाएं।